Blogger Blog Ki Template Change or Upload Kaise Kare


हेल्लो दोस्तों, अगर आप कही से इस Post को पढने आए है, Post पढने से पहले आपको बता दू की ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बना लेना होगा उसके बाद आज की जानकारी Blogger Blog Ki Template Change or Upload Kaise Kare हेल्पफुल होगी| अगर आप ने पहले से Blogger.com पर ब्लॉग बना चुके है तो आपके लिए है|

सिर्फ Blogger पर ब्लॉग बनाने से नहीं होगा, ब्लॉग बनाने के बाद आपको बहुत कुछ करना है, वह है ब्लॉग की बेसिक सेटिंग करने के बाद ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करना| Blog Design कैसे करते है 10 तरीके जान सकते है|

Blog की अच्छी Design तभी कर सकते है जब आपके ब्लॉग पर SEO Friendly Template लगा होगा| Internet पर बहुत सारे Website है जहा से Free Template Download कर सकते है| Template वही Download करे जो आपकी जरुरत हो और ब्लॉग के लिए सही रहे और मोबाइल फ्रेंडली हो|

Blogger Blog Ki Template Change or Upload Kaise Kare

वैसे ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते तो वहा पर आपको बहुत सारे free template उपलब्ध रहते है जिसे इस्तेमाल कर सकते है| लेकिन वह template उतने अच्छे नहीं होते और ब्लॉगर के लिए सही नहीं होते| ब्लॉग को Search Engine में rank कराना चाहते है SEO Friendly Template ब्लॉग पर लगाना जरुरी है|

दुनिया में जितने Internet User है ज्यादातर मोबाइल इस्तेमाल करते है और website पर visit करते है, इसलिए ब्लॉग पर कोई Theme Upload कर रहे है वह Mobile Friendly होनी चाहिए|

तो, अगर आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छी Template Select Kaise Kare? जानकारी जान सकते है| जानकारी जान्ने के बाद आपको अच्छी template किस तरह से सेलेक्ट करे और उस में क्या कुछ features होनी चाहिए पढ़ सकते है|

एक बात और आपको ध्यान देना होगा blogger पर template उपलब्ध करने से पहले वह Xml format में होनी चाहिए क्योंकि blogger सिर्फ , अगर Xml file support करता है| सबसे पहले convert template Zip to Xml file में कर ले|

Popular Post:

Blog Ki Template Change Or Upload Kaise Kare

आप कोई भी अच्छी Template Download की है तो अपलोड करने के लिए निचे की सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे:

Step-1: सबसे पहले Blogger.com पर Login करे

Step-2: ब्लॉग की Dashboard पे जाये,

Upload template

Step-3: अब आपको

1. Theme पर click करे

2. Customize की button पर Click करे

3. Restore पर click करे

blogger template restore

Note: ब्लॉग पर कुछ की change करने से पहले या Template Change करने से पहले ब्लॉग की Backup Download कर ले, template upload करने के बाद कुछ error आया तो फिर से पुराने template restore कर सकते है|

Step-4:  अब आपके सामने Popup window खुलेगा

Upload blogger template

1. यहाँ पर Template upload करने के Option खुलेगा अपनी file select करे और Upload File पर Click करे. एक बात ध्यान रहे file .xml format में होनी चाहिए अगर .xml में नहीं है तो WinRAR Software की मद्दत से Zip to .xml file में लाए|

2. उसके बाद कुछ समय रुके, Upload होने के बाद Blog template change हो जाएगा|

तो आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपनी blogger blog की Template change कर सकते है| internet बहोत सारे free blogging platform है जिसकी मद्दत से आप अपनी free में Blog बना सकते है,

जितने free blogging platforms उसपर ब्लॉग बनाने से काफी फायदे है क्योंकि आपको free में domain और hosting मिल जायेगा जो beginner blogger के लिए सही है|

लेकिन इन सभी free blogging platforms पर ब्लॉग बनाते है तो आपको limited features मिलते है, और आपको profession blogger बनाना चाहते है WordPress पर अपना ब्लॉग बनाए| WordPress ब्लॉग की सारी features provide करती है जो ब्लॉगर के लिए होनी चाहिए|

WordPress पर blog बनाने के लिए, आपको Domain and Hosting खरीदनी होगी जो की शुरुवात में थोडा खर्च लगेगा| profession blogger बनान है तो आपको थोडा invest करना होगा|

Last Word:

अगर आपको blog ko template change करने में परेशानी हो रही है तो हमें comment कर सकते है|

अगर आपको Blogger Blog Ki Template Change or Upload Kaise Kare Full जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ share करे|

Blogging Tutorial In Hindi – ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी जाने। और अगर आपने अपना ब्लॉग बना चुके है और आपको अभी तक Google Adsense Approval नहीं मिला है तो आप AdSense Approval Trick In Hindi 2021 – 2023 के बारे में पढ़ सकते है। इस लेक में आपको Google Adsense Approve Kaise Kare पूरी जानकारी दिया गया है जो Google AdSense Apply करने से पहले एक बार जरुर पढ़ना चाहिए।

👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *