Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye


हेल्लो दोस्तों, अगर आपने अपनी खुदकी ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग पर खूब मेहनत करते है फिर भी आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में शो नहीं होता है तो आज में आपको कुछ तरीके बताऊंगा Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye, कौन-कौन सी तरीके है जिसे हमें पता होना चाहिए पोस्ट को गूगल में देखाने के लिए|

Internet पर जितने Search Engine में उन सभी के बारेमे आपको पता होना चाहिए, Search Engine क्या है और कैसे काम करता है? ब्लॉग बनाने के बाद जितने सर्च इंजन है उन सभी में अपनी ब्लॉग को सबमिट करना होता है| सबमिट करने से ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपकी ब्लॉग से कमाई होगी|

इसलिए आज में आपको अपने ब्लॉग को google search में कैसे लाये, इन सभी तरीकों को अच्छे से फॉलो करते है तो आप अपनी Blog Post की अच्छी Ranking पा सकते है|

Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye

Hindi Blog की बात करू तो आजकल Internet पर बहुत सारे हिंदी ब्लॉग उपलब्ध है| पिछले कुछ सालों की Blogging में काफी Competition बढ़ चूका है ब्लॉग पोस्ट रैंक कराने में, पर अभी भी टाइम है अगर आप ब्लॉग्गिंग करियर शुरू करना चाहते है तो कर सकते हो, लेकिन ब्लॉग्गिंग करने से पहले आपको पता होना चाहिए की ब्लॉग्गिंग क्यों करे हमको क्या फायदा होगा?

यदि आपके पास जो भी smart jankari है उसे लोगों को बताना चाहते है तो Blogging वह जरिया है जिसकी मद्दत से आप जानकारी शेयर कर सकते है और खूब सारा ऑनलाइन पैसा कमा सकते है|

हम कुछ नए सीखते है तो दुसरे को सिखाने की चाह रखे ऐसे में हम लोगों को जितने सिखायेंगे उतने हम भी सीखेंगे| अगर आप भी कोई एक फील्ड में अच्छे है और दुसरो को सिखाना चाहते है तब आपको एक कदम आगे बढ़ाना होगा और ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाना होगा|

इंटरनेट पर काफी Website है जिसपर आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है, जिसमे आपको कुछ खर्च करने की जरुरत नही होगी| Blogger.com, WordPress, Medium जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म है नए ब्लॉगर के लिए जो ब्लॉग्गिंग के बारेमे सिखाना चाहते है|

Blogger.com पर ब्लॉग बनाते है तो ब्लॉगर की बेसिक सेटिंग कर ले जिसे आपकी ब्लॉग प्रोफेशनल ब्लॉग जैसे दिखें| और अगर आपने अपना ब्लॉग बना चुके है और आपको अभी तक Google Adsense Approval नहीं मिला है तो आप AdSense Approval Trick In Hindi 2021 – 2023 के बारे में पढ़ सकते है। इस लेक में आपको Google Adsense Approve Kaise Kare पूरी जानकारी दिया गया है जो Google AdSense Apply करने से पहले एक बार जरुर पढ़ना चाहिए। अब बात करते है, blog post ko google search me kaise laye जिसे ब्लॉग की ट्रैफिक बढे|

Popular Post:

ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में कैसे लाये  – Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye

निचे की सभी तरीकों को जानने के बाद ब्लॉग को सर्च इंजन में आसानी से ला सकते और अच्छी इनकम कर सकते है|

#1. Quality content लिखें

Quality content जो की ब्लॉग की सबसे महत्वपूर्ण चीज है, अगर आपने ब्लॉग पर कुछ भी लिख कर search engine में submit कर भी दी तो उसकी result में Post show नहीं होगा, search engine आपकी पोस्ट को ignore करेगा| इसलिए ब्लॉग पर जिस चीज के बारेमे जानकारी लिखे अच्छे से लिए और पूरी details में लिखे|

#2. Blog ko SEO friendly बनाए

ब्लॉग बनाने से पहले आपको पहला काम करना है वह है की अपने blog ki puri basic setting करे, बेसिक सेटिंग करने के बाद आपको एक अच्छी Theme लगाना है जो SEO friendly हो, Laptop और Mobile में आसानी से open हो|

Blog ko SEO friendly banaye में आपको ध्यान देना है meta tag, template, social sharing button, comment section यह सभी अपने ब्लॉग पर Add करके रखे|

अगर आपको अच्छी blogger template download करनी है तो आप top 8 website है जहा से आप blogger template download कर सकते है|

#3. Search engine में submit करे

अगर आपको अभी तक पता नहीं है की Search engine kya hai तो यह पोस्ट पढ़ के जान सकते है| दुनिया से सबसे बड़ा search engine है वह “Google search engine hai” Google के अलावा bing, Yahoo, duckduckgo और भी बहुत सारे search engine है जिसे बारेमे जानना होगा|

search engine के बारेमे जानने के बाद आपको इन सभी में अपनी ब्लॉग यूआरएल submit करना है| Blog URL Submit करने के लिए google webmaster tools है जिसपर आपको एक अकाउंट बनाना होगा और ब्लॉग की Sitemap submit करना है|

#4. Keyword Research करे

Blogging में Successful होना है तो सबसे पहले आपको Target Keyword पर ध्यान देना होगा| Professional blogger हो या छोटा blogger, आपको एक Niche पर काम करना है| Niche पर काम करने से ब्लॉग्गिंग में आसानी से successful हो सकते है|

अगर में अपनी ब्लॉग की बात करू यह general niche पर ब्लॉग है, मगर इसके अलावा बहुत सारे ब्लॉग है जो एक Niche पर काम करता हु और वह ब्लॉग successful है|

ब्लॉग को successful बनाने में एक बात को समझना होगा, कोई भी कीवर्ड पर पोस्ट लिख रहे है, ध्यान दे उस keyword की search volume high और competition low होनी चाहिए| अच्छे से planning करके blogging करते है तो अपने ब्लॉग को google में रैंक करा सकते है|

Popular Post:

#5. Backlink बनाए

अगर आपको किसी blog post ko google search me kaise laye तरीके जानना चाहते है तो उस में से blog की backlinks बनाना बहुत जरुरी है| आपको Backlinks उन ब्लॉग से बनाना है जो आपकी niche से relate करता है, इस तरीके की backlink google allow करते है और search result में रैंक करते है|

Backlinks बनाने का सबसे Best तरीका है दुसरे ब्लॉग पर Guest Post लिखना और दुसरे तरीका है, Blog par Comment, Paid ya free में link exchange कर सकते है|

#6. Social Media Par Active रहे

आजकल internet सभी इस्तेमाल कर रहा है, facebook, twitter, Instagram और जितने सोशल मीडिया है हम सन इस्तेमाल करते है| इन सभी पर अपनी ब्लॉग से रिलेटेड Page बनाना है और अपनी ब्लॉग को Promote करना है|

#7. Daily Post लिखे

अगर blog post ko google search me rank करना है तो ब्लॉग पर Daily post article लिखनी होगी| Daily post likhne ke kai fayde जिसे आपको जानना चाहिए|

Blog पर daily post लिखने से सबसे बड़े फायदा यह है की google को लगता है आपकी ब्लॉग active है और ब्लॉग पर Consistency बनी हुयी है और ब्लॉग को rank करता है|

#8. Ache Topic Par Post लिखे

अच्छे टॉपिक यानि आप नए blogger है तो trending topic पर पोस्ट लिखे, trending topic पर ज्यादा जानकारी internet पर उपलब्ध नहीं होती है और गूगल को मजबूरन आपकी post को rank करना पड़ता है|

trending topic पर भी बहुत सारे Niche होते है उसमे से एक पर काम करना है| Niche पर Post लिखने के भी बहुत फायदे होते है और ब्लॉग जल्द से जल्द rank करता है और आप ब्लॉग से पैसे कमाते है|

आज की जानकारी में

तो दोस्तों आपने आजकी जानकारी में जानना की blog post ko google search me kaise laye, कौन-कौन सी पॉइंट पर ध्यान देना होगा जो हमारा blog post google में रैंक करे|

आपको blogging की दुनिया में अपना कदम रखना चाहते है तो अपनी passion से related topic पर blogging शुरू करे|

आपने दुसरे से सुनते होंगे या YouTube पर video देखते होंगे बहुत सारे blogger महीनों के लाखों कमाता है| अगर आप भी blogging से लाखों कमाना है तो कमा सकते है पर शुरू में आपको Zero से शुरू करना होगा| एक दिन आप भी महीनों की लाखों नहीं करोडों कमा सकते है|

उम्मीद करता हु की आपको blog post ko google search me kaise laye जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे|

Blogging Tutorial In Hindi – ब्लॉग्गिंग के बारेमे पूरी जानकारी जाने|

Popular Post:

👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *