12th Ke Baad Job 2023


12th Ke Baad Jobs 2023: यदि आप Job Kaise Dhunde 12th Pass या 12th Ke Baad Kon Sa Job Kare और 12th Ke Baad Kaun Kaun Si Job Kar Sakte Hain पूरी जानकारी इस लेख को पढ़े।

भारत के अधिकतर विद्यार्थीयों की सोच यही है कि वे 12वीं करने के बाद किसी प्राइवेट जॉब 12वीं पास या सरकारी नौकरी 12 वीं पास 2023 को ले लेंगे। इसलिए वे 12th Pass Ke Liye Job की तलाश कर रहे है। कई विद्यार्थी तो 11वीं में भी 12वीं के बाद की सरकारी नौकरीयों की तैयारियां शुरू कर देते हैं। इसके अलावा कुछ विद्यार्थी जरूरत के आधार पर 12वीं के बाद प्राइवेट नौकरियां भी करते हैं।

12th Ke Baad Job 2023 - प्राइवेट जॉब 12वीं पास और 12वी के बाद सरकारी नौकरी लिस्ट

देखा जाए तो 12th Ke Baad Best Job अनेक तरह की होती हैं, जिसमें से मैं आपके साथ कुछ बेहतरीन 12th Ke Baad Govt Job List सांझा करूंगा। इन जॉब्स के लिए कोई भी 12th Pass Student एप्लाई कर सकता है। इसके अलावा इस लेख में हम कुछ बेहतरीन, सरल और अधिक सैलरी वाली प्राइवेट जॉब के बारे में भी चर्चा करेंगे।

किसी भी सरकारी जॉब के आवेदन के लिए आपके पास उपयुक्त योग्यता और डॉक्यूमेंट होने चाहिए। जबकि दूसरी तरफ प्राइवेट जॉब के लिए स्कील और अनुभव की जरूरत होती हैं और डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड और मार्कशीट की जरूरत होती है।

Latest Articles:

Best Ghar Baithe Online Jobs – घर बैठे जॉब 2023 | मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे जाने और प्रतिमाह रु.15 – 25 हजार तक कमाओ

Ghar Baithe Silai Ka Kam – घर बैठे सिलाई का काम चाहिए 2023 में तो इसे पढ़े और प्रतिमाह रु.20K – 30K कमाए, कैसे पढ़े?

Ghar Baithe Packing Ka Kam – घर बैठे पैकिंग का काम 2023: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा

Ghar Baithe Baithe Kaam – घर काम के लिए नौकर चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े, 50+ घर बैठे रोजगार के तरीके

12th Ke Baad Jobs 2023 – सरकारी और प्राइवेज जॉब्स 12 वीं पास 2023

12वीं के बाद अधिकतर युवा जॉब की तलाश में लग जाते हैं। कुछ विद्यार्थी तो 10वीं और 11वीं से भी सरकारी जॉब के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं। इस लेख में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन जॉब वैकेंसी के बारे चर्चा करेंगे। हम दोनों तरह की जॉब यानी सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की जॉब पर चर्चा करेंगे।

12वीं पास सरकारी जॉब 2023 की बात करे तो इसमें कई तरह की जॉब के विकल्प देखने को मिल जाएंगे, जैसे- UPSC, SSC, Railway, Navy, Banking और अन्य सरकारी जॉब इत्यादि। इसके अलावा हम 12वीं पास के बाद आसानी से प्राइवेट जॉब भी ले सकते है। इसके लिए भी अनेक तरह के जॉब विकल्प मौजुद हैं, जैसे- डाटा एंट्री, प्राइवेट टीचर, कॉल सेंटर इत्यादि।

12th Pass Ke Liye Sarkari Job – 12वी के बाद सरकारी नौकरी 2023

अब हम आपके साथ “12th Ke Baad Govt Job 2023 List” सांझा करने जा रहे हैं। हम आपको टॉप 10 से भी ज्यादा 12 Vi Pass Ke Liye Job के विकल्प देंगे। इस लीस्ट 10th और 12th Pass Ke Liye Job के लगभग सभी विकल्प दिये जा रह हैं, ताकि आप एडवांस में उसकी तैयारी कर सके। और एग्जाम आने से पहले जॉब के बारे अलर्ट रह सके।

एक सरकारी जॉब की तैयारी के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि आज के समय में आवेदन करने वालों की संख्या जॉब के पदों से कई गुना अधिक होती हैं। इसलिए पूरी लगन और जोश के साथ जॉब की तैयारी करे।

12वीं के बाद सरकारी जॉब की तैयारी कैसे करे

  1. किसी एक 12 Ke Baad Government Job Vacancy को टारगेट बनाए।
  2. अब उस जॉब से संबंधित सभी पाठ्यक्रम को जाने।
  3. इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक डॉक्यूमेंट का पता लगाए।
  4. जॉब की तैयारी के लिए बुक्स लाए अन्यथा ट्यूशन जॉइन करे।
  5. इंटरनेट या किसी पर्सनल व्यक्ति से मिलकर उस जॉब से संबंधित जानकारी इक्टठा करे।
  6. अंत एग्जाम दे, उमीद है की आप सफल जरूर होंगे।

नोट: चलिए अब हम 12th Ke Baad Govt Job 2023 List पर थोड़ी नजर डालते हैं।

पैसा कमाने के लिए पढ़े:

Best Online Paisa Kamane Wala Websites – 15+ ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023 से हर महीने 20K – 50K कैसे कमाए? जाने!

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए 2023? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

Kam Samay Me Jyada Paise Kaise Kamaye – 30+ कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका 2023 जाने और घर बैठे पैसे कमाए

12th Ke Baad Govt Job List 2023 – 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों

अब हम कुछ सरकारी नौकरीयो के बारें में देखेंगे। जिनके लिए आप 12 वी के बाद आवेदन कर सकते है।

#1. इंडियन आर्मी ऑफिसर

इंडियन आर्मी एक सम्मानित पद है। इसे हम जॉब नही कह सकते है अपितु यह हमारा कर्तव्य है। अगर आपने कक्षा 12 वी की पढाई कर ली है तो आप इंडियन आर्मी के लिए तैयारी कर सकते है।

Indian Army Officer Kaise Bane

  • 12th Class की पास करे।
  • आर्मी ऑफिसर के लिए एग्जाम फोर्म भरे।
  • फिजिकल एंड मेडिकल टेस्ट कंप्लीट करे।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करे।
  • इंडियन आर्मी को जॉइन करे।
  • इंडियन आर्मी ऑफिसर पद और रैंक
  • इंडियन आर्मी को तीन श्रेणियो में बांटा जाता है।जिसमें 16 रैंक्स होती है। जो ऑफिसर्स को उनके पद के अनुसार मिलती है।

Category

  • प्रथम श्रेणी- कमीशनर ऑफिसर
  • द्वितीय श्रेणी- जूनियर कमीशनर ऑफिसर
  • तृतीय श्रेणी- नॉन कमीशनर ऑफिसर

Indian Army Designations

  • फील्ड मार्शल
  • जनरल
  • लेफ्टिनेंट जनरल
  • मेजर जनरल
  • ब्रिगेडियर कर्नल
  • लेफ्टिनेंट कर्नल
  • मेजर
  • कैप्टन
  • लेफ्टिनेंट
  • सूबेदार मेजर
  • सूबेदार
  • नायब सूबेदार
  • हवलदार
  • नायक
  • लांस नायक
  • सिपाही

#2. इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर (नेवी ऑफिसर)

अगर आप इंडियन एयर फोर्स में ऑफिसर बनने के लिए रुचिकर है तो आप 12th के बाद इडिंयन एयर ऑफिसर के लिए फोर्म भर सकते है। प्रतिवर्ष इंडियन एयरफोर्स के लिए वैकेंसी खुलती है। जिसमें आप हिस्सा ले सकते है।

इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर कैसे बने

  • 12 Th कक्षा पास करे।
  • एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करे।
  • एसएसबी के इंटरव्यू को पास करे।
  • मेडिकल टेस्ट कंपलीट करे।
  • एयरफोर्स की ट्रेनिंग को कंप्लीट कर ले।

Indian Air Force Ke Liye Jobs

आपके लिए यह जानना जरुरी है कि Indian Air Force के उम्मीदवारो को मुख्यत: तीन श्रेणियो में बांटा जाता है।

  • फ्लाइंग ब्रांच
  • टेक्निकल ब्रांच
  • ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच

इंडियन एयर फोर्स के अंदर आप निम्न जॉब्स के लिए फोर्म भर सकते है-

  • Fighter Pilots
  • Pilots
  • Transport Pilots
  • Navigators
  • Air Traffic Control Officer
  • Logistic Officer
  • Education Branch Officer
  • Metrology Branch Officer

अधिक जानकारी:

  • इंडियन आर्मी तथा एयरफोर्स के लिए कुछ योग्यताए तय होती है। जिन्हे आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पढ सकते है।
  1. इनकी सामान्य योग्यताओ के अंदर कक्षा 12 Th पास करनी होगी।
  2. फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा मैथमैटिक्स में अच्छी पकङ होनी चाहिए।
  3. आप शारिरिक तथा मानसिक रुप से स्वस्थ होने चाहिए।
  4. इंडियन आर्मी तथा एयरफोर्स की परीक्षा के फोर्म को भरते समय उसकी फीस तथा अन्य जानकारीयो का पूरा ध्यान रखे।

इसे भी जाने:

Best Free Paise Kamane Wala Games Download – 55+ घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज ₹1500 रुपये कमाओ (Best Paisa Wala Games)

Best Paise Kamane Wala Ludo Games – लूडो से पैसे कमाने वाला गेम 2023 | 35+ लूडो पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोज ₹800 – 3000+ रुपये कमाओ

40+ Free Me Paisa Kamane Wala Apps – रियल पैसे कमाने वाला ऐप | फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और दिन के ₹2000 रुपये तक कमाओ

#3. एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL)

अगर आपने 12th पास कर ली है तथा आप 12th Pass Job के लिए सोच रहे है तो आप SSC CHSL द्वारा आयोजित परीक्षाओ में हिस्सा ले सकते है। यह एग्जाम पास करके आप केंद्र सरकार से जुङे किसी भी विभाग में नौकरी पा सकते है। ध्यान रखे यह परीक्षा तीन चरणो में समाप्त होती है तथा इनका सिलेबस भी अलग अलग होता है। इसकी मुख्य बात यह है कि इनकी परीक्षाए 12th कक्षा के आधार पर होती है।

SSC CHSL की पोस्ट

SSC एक संस्था जो कई सारी सरकारी पदो के लिए परीक्षाओ का आयोजन करती है। आप निम्न पदो की परीक्षाओ के लिए फोर्म भर सकते है तथा सरकारी नौकरी पा सकते है-

  • लोअर डिवीजन क्लर्क
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कोर्ट क्लर्क
  • पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट

इन एग्जाम के लिए परीक्षा शुल्क भी तय किया गया है। इसके लिए परीक्षा के शुल्क के रुप में 100 रु. देने पङते है तथा महिलाओ तथा विकलांगो के लिए कोई शुल्क नही है। हालांकि ये बदल भी सकते है। 

#4. कांस्टेबल 12वीं पास जॉब

अगर आप यह सोच रहे है कि 12वी के बाद कौनसी नौकरी कर सकते है तो आप कोन्सटेबल के पद के लिए परीक्षा दे सकते है। इसके 12 वी या 10वी कक्षा का पास होना जरुरी है। इसमें पुरुषो तथा महिलाओ दोनो के लिए वैकेंसी निकलती है। इसकी योग्यताओ को जानने के लिए आप Rajsthan Police की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है।

Selection Process

  • Document Verification
  • Sports Test
  • Physical Measurement Test
  • Medical Test

#5. लोअर डिविजनल क्लर्क

एलडीसी एक ऐसा संगठन है जो कर्लक पद के लिए भर्तिया निकालता है। 12 वी के बाद एलडीसी अर्थात लोअर डिविजन कर्लक की परीक्षा दे सकते है। इस परीक्षा के माध्यम से आप कर्लक के पदो पर नियुक्त हो सकते है। एलडीसी इस पद के प्रतिवर्ष भर्तिया निकालती है तथा कई सारे उम्मीदवारो को कर्लक के पद पर नियुक्त करती है।

योग्यताएं

  • LDC Exam के लिए सामान्य योग्यताओ के अंदर आपको 12 वी पास करनी होगी।
  • आपकी उम्र 18-27 वर्ष होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर में अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

#6. रेलवे में 12वीं के लिए जॉब

अगर आप 10th 12th Pass Ke Liye Job के बारें में सोच रहे है तो आप रेलवे विभाग में नौकरी ले सकते है। इसमें कई सारे पदो पर भर्तियां निकलती है। यदि आपने 10 वी या 12 कक्षा ही पास की है तब भी आप रेलवे विभाग में जॉब पाने के लिए परीक्षा दे सकते है। हालांकि रेलवे विभाग में अलग अलग जॉब्स के लिए योग्यताए भी अलग अलग तय होती है।

लेटेस्ट सरकारी जॉब:

Sarkari Naukri Latest Notification 2023 – सरकारी जॉब नोटिफिकेशन 2023 | सरकारी नौकरी, जॉब, रिजल्ट, वैकेंसी, फॉर्म, एग्जाम, योजना की सभी नोटिफिकेशन

Government Job Contact Number 2023 – गवर्नमेंट जॉब कांटेक्ट नंबर | गवर्नमेंट जॉब के लिए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye Mobile Se 2023 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? जाने 100+ तरीके और महीने के रु.30,000 – 60,000 हजार कमाए

12 वी के बाद रेलवे में कौन-कौनसी जॉब है?

रेलवे विभाग में विभिन्न पदो को चार स्तर ग्रूप ए, बी, सी, डी में बांटा गया है। जिनके लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता तय होती है। ए ग्रुप के पदो के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन जरुरी है। बी ग्रुप के लिए ग्रुप सी के कर्मचारियो को प्रमोट किया जाता है। ग्रुप सी के पदो के लिए कक्षा 12 का पास होना जरुरी है। यदि आप 10 वी पास के तो आप डी ग्रुप के पदो के लिए परीक्षा दे सकते है।

रेलवे विभाग की जॉब्स को कई सारी कैटेगिरी में बांटा गया है जिनमें आप अपनी योग्यता के अनुसार हिस्सा ले सकते है। जैसे

  • टैक्नीकल जॉबS
  • नॉन टेक्नीकल जॉब
  • मेडिकल जॉब
  • रेलवे पुलिस फोर्स

#7. पटवार की जॉब

अगर आप 12th पास सरकारी नौकरी के बारें में सोच रहे है तो आप 12 वी पास करने के बाद ग्रेजुएशन करके पटवारी के फोर्म भर सकते है। हालांकि पहले पटवारी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास थी, लेकिन सरकार ने संशोधन कर पटवारी के लिए ग्रेजुएशन जरुरी कर दिया है। इस पद के लिए पुरुष तथा महिला दोनो ही अप्लाई कर सकते है।

#8. स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D

अगर आप 12 वी कक्षा पास कर चुके है लेकिन आप मैथमेटिक्स में कमजोर या मन नही लगता है तब आप स्टेनोग्राफर के लिए अप्लाई कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि स्टेनोग्राफर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो स्टेनोग्राफी का उपयोग करके लोगो के भाषण को लिखता है। हिंदी में आशुलिपिक कहा जाता है। यह परीक्षा भी SSC द्वारा आयोजित कराई जाती है।

सामान्य योग्यताए

किसी भी सब्जेक्ट में कक्षा 12 वी पास होनी चाहिए तथा 18-27 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाए।

#9. जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट

12 वी पास करने के बाद आप जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसका कार्य अपने से बङे अधिकारी की सहायता करना है, इसका मुख्य कार्य कंप्यूटर में डाटा को फीड करना होता है। इसके अलावा इसका कार्य हिंदी भाषा में कंटेंट लिखना होता है तथा इसका कार्य सभी कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करना भी होता है।

जो इस पद के लिए इच्छुक है तथा परीक्षा की जानकारी के लिए इसकी आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है।

#10. पोस्टल असिस्टेंट

अगर आप “सरकारी नौकरी कैसे ले” के बारें में सोच रहे है तो आप बारहवी के बाद भारतीय डाक सहायक पद इंडियन पोस्टल असिस्टेंट के लिए आवेदन कर सकते है।

इसके लिए बारहवी पास, कंप्यूटर ज्ञान तथा टाइपिंग स्पीड होना जरुरी है। ध्यान रखे यह परीक्षा तीन चरणो में आयोजित की जाती है। वैसे पोस्टल असिस्टेंट का कार्य दफ्तर का रखरखाव तथा उसके दस्तावेजो को सुरक्षित रखना होता है। इसके अलावा अपने से उच्च अधिकारी के कार्यो को आसान करना भी इसका कार्य है।

इसे पढ़िए:

Delivery Boy Jobs Near Me With Contact Number – डिलीवरी बॉय जॉब कांटेक्ट नंबर 2023 | होम डिलीवरी जॉब कैसे करें, प्रोफाइल, रिज्यूमे, सैलरी सभी जानकारी

8th Pass Job Contact Number 2023 – आठवीं पास सरकारी नौकरी 2023 | 8 वी पास के लिए नौकरी 2023 चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें

Mahilao Ke Liye Sarkari Naukri 2023 – महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2023 | 10वीं, 12वीं, B.A. और महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी

#11. वन रक्षक ऑफिसर जॉब

आप सरकारी जॉब्स के लिए वन विभाग की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।Class 12th पास करने के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए आप वन विभाग के विभिन्न पदो पर होने वाली परीक्षाओ में भाग ले सकती है। वन विभाग में कई सारे पद होते है, जिनके लिए अलग अलग योग्यताए तय की जाती है। वन विभाग के विभिन्न पदो के लिए पुरुष तथा महिलाए कोई भी आवेदन कर सकता है।

वन विभाग के पद

वन विभाग के अंदर कई सारे पद है, जिन पर भर्तिया शुरु की जाती है।

  • सहायक वन सरंक्षक
  • ब्लोक वन अधिकारी
  • वन परिक्षेत्र अधिकारी
  • मंडल वन अधिकारी

Others 12th Ke Baad Govt Job List

ऊपर बतायी गयी सरकारी जॉब्स के अलावा कुछ और जॉब्स भी है, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते है तथा सरकारी नौकर ले सकते है।

  • शॉर्टिंग असिस्टेंट
  • कोर्ट क्लर्क
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ
  • जूनियर टाइम कीपर
  • ट्रेनिंग क्लर्क
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट

12th Ke Baad Private Jobs 2023 – प्राइवेट जॉब 12वीं पास List

अगर आप सिर्फ 12 वी तक ही पढ पाए है तथा यह सोच रहे कि आपको कोई प्राइवेट जॉब नही मिल सकती? तो यह गलत है। यदि आप सिर्फ 12 वी तक ही पढे है तब भी आप सरकारी या प्राइवेट जॉब ले सकते है। ऊपर हम 12th Pass Ke Liye Sarkari Job के बारें पढ़ चुके है। अब हम 12th Pass Ke Liye Private Job के बारें में जानेंगे।

#1. Content Writing Job

अगर आप कुछ आप कुछ क्रिएटिव है तथा नया करने की सोच रहे है तो आप कंटेंट राइटिंग शुरु कर सकते है। कंटेंट राइटिंग में कैरियर बनानें के कई सारे अवसर मिल जाते है। इसलिए आप किसी भी वेबसाइट के लिए या स्वंय के ब्लोग के लिए लिखना शुरु कर सकते है। ऑनलाइन पर आपको कई सारी कंटेंट देने वाली वेबसाइट्स मिल जाएगी।

इसके अलावा कई सारे नेता ऐसे होते है, जिन्हे भाषण लिखने वाले की आवश्यकता होती है। इसलिए आप ऐसे नेताओ के लिए कंटेंट राइटिंग भी कर सकते है।

#2. Call Center Job

अगर अभी अभी 12th पास की है या फ्रेसर है तो कॉल सेंटर में जॉब ले सकते है। हालांकि कॉल सेंटर में जॉब बहुत ही आसान है। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि इस जॉब के दौरान आपकी पारी सुबह के समय हो। यदि आपकी पारी रात को है तो इस जॉब को लंबे समय तक न करे। इसे अस्थाई जॉब के रुप में ही करे। अन्यथा यह व्यक्ति मानसिक क्षमता को समाप्त कर देती है।

लेटेस्ट जॉब:

Ghar Kam Job Mumbai Contact Number – घर काम जॉब मुंबई कांटेक्ट नंबर | मुंबई में काम चाहिए तो रहना खाना फ्री जॉब मुंबई में पाए

Private Company Me Job Kaise Paye – जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी | प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब पाने का सबसे आसान तरीक़ा जाने

Lucknow Private Job Contact Number 2023 – लखनऊ प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर | लखनऊ में प्राइवेट जॉब चाहिए तो पढ़े और लखनऊ में प्राइवेट नौकरी पाए

Anpadh Aadami Ke Liye Jobs – अनपढ़ के लिए नौकरी चाहिए 2023, अनपढ़ के लिए सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी

#3. Delivery Boy Job

अगर आपके पास बाइक है तो आप किसी अच्छी कंपनी जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि के लिए डिलीवरी बॉय का शुरु कर सकते है। यह काफी अच्छा तथा आसान है। इसके अलावा आप इस जॉब को बङी ही आसानी से ले सकते है। इसमें काफी अच्छी सेलेरी भी मिलती है। हालांकि इसके लिए स्मार्ट मोबाइल फोन तथा बाइक का होना जरुरी है।

#4. Bank Me Job

हालांकि यह बहुत कम लोग जानते है कि 12 वी पास विद्यार्थी भी बैंक में जॉब ले सकता है।लेकिन यह सच है कि हर साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई जैसे बैंक हजारो लोगो को अपने बैंक में जॉब देती है। जिनमें 12 वी पास विद्यार्थी भी शामिल होते है। इस तरह की बैंक हर साल IBPS द्वारा भर्तिया निकलवाती है तथा परीक्षाओ का आयोजन करती है। 

मैं आपको बता दूं कि IBPS एक ऐसी संस्था है, जो राष्ट्रिय बैंको के लिए परीक्षाओ का आयोजन करती है।

#5. Medical Store Me Job

अगर आपने 12 वी तक ही पढाई की है लेकिन बहुत मेहनत करके की है तो आप मेडिकल स्टोर में जॉब ले सकते है। हालांकि इसके लिए जरुरी है कि आप साइंस सब्जेक्ट में 12 वी करनी होगी तथा आपको सामान्य अंग्रेजी लिखनी तथा बोलनी आनी चाहिए। मेडिकल स्टोर में आपको सिर्फ छोटे-मोटे सामानो को लेकर आना तथा जाना होता है।

#6. Data Operating Job

ऐसी कई सारी कंपनीयां या मोबाइल स्टोर होते है, जो सामान्य कम्प्यूटर ऑपरेटर की तलाश करते है। इसके लिए 12 वी में पास होना तथा कोई एक सरकारी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए। 

#7. Privet School Me Teacher Job

अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके है तो आप किसी प्राइवेज स्कूल में जॉब बङी ही आसानी से ले सकते है। इसके लिए आपको थोङा बच्चो सभांलना तथा पढाना आना चाहिए।

जॉब रिलेटेड जरुरी आर्टिकल पढ़े:

Personal Kam Ke Liye Jobs – पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए तो पढ़े

Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company – 15+ घर पर काम देने वाली कंपनी 2023 में कौन सी है? जाने!

Ghar Baithe Job For Students 2023 – 10+ पार्ट टाइम जॉब फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए प्रतिमाह कि कमाई रु.20000 से ज्यादा

Madam Ke Ghar Mein Job – मैडम के यहां नौकरी चाहिए 2023 – मैडम जॉब कैसे करे और 30,000 से 40,000 कमाए

FAQs (12वीं पास के लिए जॉब – सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब्स, जानिए अभी के अभी)

12thपास के बाद कौनसी नौकरी कर सकते है?

12 वी पास के बाद आप सरकारी तथा प्राइवेट दोनो क्षैत्रो जॉब ले सकते है। 

गर्ल्स के लिए कौन-कौन सी जॉब है?

वर्तमान समय में लगभग सभी जॉब्स को गर्ल्स कर सकती है। जैसे
पटवार की परीक्षा
इंडियन आर्मी फोर्स
इंडिंयन नेवी फोर्स
प्राइवेज स्कूल में जॉब
कॉल सेंटर में जॉब आदि।

12th Arts Ke Baad Govt Job List 2023

12 वी कक्षा आर्ट्स में पास करने के बाद निम्न में से कोई भी कोर्स कर सकते है-
1. बैचलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस
2. बीए इन आर्ट्स
3. बैचलर ऑफ डिजाइन
4. बीए एलएलबी
5. बैचलर ऑफ साइंस
6. बैचलर इन जर्नलिज्म आदि

Conclusion (12वीं पास के लिए जॉब – सभी सरकारी और प्राइवेट जॉब्स, जानिए अभी के अभी)

नमस्कार मित्रो हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे लेख आपके लिए“12th Pass Sarkari Jobs” तथा “12th Pass Private Jobs” उपयोगी रहा होगा। 

अंत में यही कहूंगा कि अगर आप 12th तक ही पढाई की है तब भी आप कई सारे फिल्ड्स में जॉब ले सकते है। लेकिन आपको मेहनत करनी होगी।

नौकरी चाहिए तो इसे पढ़े:

Private Job Ke Liye Contact Number 2023 – नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए तो नौकरी के लिए संपर्क करें?

Online Job 715 क्या है? ऑनलाइन जॉब 715 मोबाइल नंबर चाहिए कैसे मिलेगा? सभी जानकारी!

एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये – एयरपोर्ट जॉब सैलरी, वैकैंसीय और एयरपोर्ट जॉब कांटेक्ट नंबर पूरी जानकारी

Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 15+ तरीके जाने और हर महीने के रु.15000 – रु.25000 कि कमाई करे, कैसे? पढ़े।

पतंजलि में जॉब चाहिए 2023 | पतंजलि जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा? जाने डिटेल्स में! (Patanjali Company Job Contact Number 2023)

Flipkart Me Job Kaise Paye 2023 – फ्लिप्कार्ट में जॉब कैसे पाये और जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ेगा? जाने!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *