Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye


Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye 2023: आज के शानदार Article में हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

इस प्लेटफार्म पर आप अपना खुद का Store खोल सकते हैं, Drop Shipping कर सकते हैं और इसके Affiliate Program को ज्वाइन कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर आज हम आपको Shopify प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले कि आप किस तरीके से इसके Affiliate Program को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।

Shopify Affiliate Program के अलावा इस पोस्ट में हम आपको Shopify इस्तेमाल करने के फायदे तथा यहां पर Affiliate अकाउंट बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है के बारे में जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़े:

25+ New Paisa Kamane Wala Apps – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करे और रोज पैसा कमाए (रोज ₹1200 – 1500 कमाओ)

30+ Best Paise Kamane Wala Games 2023 – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और हर दिन रु. 1000 – 2000 से ज्यादा कमाओ

Refer Karke Paise Kamane Wala Apps – 15+ रेफर एंड अर्न एप जिसे रु.100 – रु.1200 रुपये फ्री में कमा सकते है, कैसे? पूरी पढ़े।

Shopify क्या है (What Is Shopify)

Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye - शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए

Shopify के बारे में बात करें तो बेसिकली यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन तरीके से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस प्लेटफार्म पर आप अपना Store खोल सकते हैं और ड्रॉपशिपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

यह वेबसाइट बिल्कुल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन Store की तरह कार्य करती है जहां पर आप ऑनलाइन Product सेल कर सकते हैं यहां पर आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने साथ-साथ दूसरे लोगों के Product भी सेल कर सकते हैं।

Shopify Affiliate क्या है ?

यह Shopify कंपनी के द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा Program है जिसके अंतर्गत आप इसके Affiliate Program को ज्वाइन करते हैं और जब कोई यूजर आपके Affiliate लिंक से Shopify प्लेटफार्म पर कोई Paid Plan खरीदता है तो आपको कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

कमीशन के रूप में मिलने वाले पैसे प्रत्येक देश के अनुसार अलग-अलग होते हैं तथा जिस भी प्लान को यूजर Buy है उसके अनुसार भी कमीशन प्राप्त होता है।

Shopify App पर साधारण अकाउंट कैसे बनाएं?

Shopify एप पर एक Normal अकाउंट खोल सकते हैं जिसमें आप अपना खुद का Store खोल सकते हैं इसे बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:-

  • सबसे पहले गूगल प्ले Store पर जाएं और वहां पर Shopify एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
  • अब आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है, वहां पर आप Get Started और Login विकल्प देखेंगे।
  • अगर आप पहली बार इस एप्लीकेशन को यूज कर रहे हैं तो Get Started पर क्लिक करें।
  • अब अगले इंटरफेस में आपके सामने साइन अप करने की बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे आप अपने अनुसार किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
Shopify Se Paise Kaise Kamaye
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगी उन्हें दर्ज करें और फिर Create My Store वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप अगले इंटरफेस में अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि से संबंधित डिटेल्स डालकर अकाउंट बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Paise Kamane Wala Ludo Game Download – बेस्ट पैसा जीतने वाला लूडो गेम डाउनलोड करके खेले और रोज रु.900 – 1600 रुपये से ज्यादा कमाए?

Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2023 – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye 2023 – गेम खेल कर पेटीएम कैश कैसे कमाए?

Shopify पर Affiliate Account कैसे बनाए?

क्योंकि इस आर्टिकल में हम Shopify से Affiliate Program को इस्तेमाल करके पैसे कमाने की बात कर रहे हैं तो अब हम आपको सभी Affiliate Account बनाना सिखाएंगे।

  • सबसे पहले ब्राउज़र में जाएं और वहां पर Shopify Affiliate लिखकर सर्च करें अब आपके सामने जो भी वेबसाइट आती है उसे ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा जिसमें नीचे की तरफ आपको Apply Now का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Shopify Affiliate Program
  • उसके बाद आगे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा जिसके बारे में हमने आपको नीचे एक-एक करके बताया है।
Shopify Shop Se Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले आपको अपनी इंफॉर्मेशन(Your Information) डालनी है इसके बारे में नीचे बताया है

  1. First Name-यहां पर आपको अपना पहला नाम लिखना है जैसे मेरा नाम मोनिश सैफी है तो मैं यहां पर मोनिस लिखूंगा।
  • Last Name-यहां पर आपको अपने नाम का अंतिम अक्षर मतलब अपना सरनेम लिखना है।
  • Domain Name-अब आप यहां पर अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम डालेंगे।
  • Email-इस वाली बॉक्स में अब आप वह ईमेल आईडी डालेंगे जो वर्तमान स्थिति में चालू हो।
  • User Name-अब आप अपने Shopify Affiliate को जिस नाम से इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे यूजरनेम के रूप में डालेंगे।
  • Password-यहां पर आपको 8 अंकों का एक पासवर्ड दर्ज करना है पासवर्ड में आप Latter, Number और Symbol इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Password(Confirm)-जो पासवर्ड आपने ऊपर बनाया है उसे यहां नीचे दर्ज करेंगे।
  • लाल बॉक्स से दिखाए गए विकल्प पर क्लिक करके आप भाषा भी बदल सकते हैं।

अब आप पेज को नीचे की तरफ से स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपको कंपनी इंफॉर्मेशन (Company Information) के बारे में जानकारी दर्ज करनी है।

Shopify Affiliate Program join
  1. Account Display Name-अब आपको यहां पर अपनी कंपनी का वह नाम दर्ज करना है जिसे आप प्रदर्शित कराना चाहते हैं।
  • Domain Name– यहां पर आप अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम दर्ज करेंगे।
  • Country-इस वाले विकल्प पर क्लिक करके आप जिस देश में रह रहे हैं उसे चुनेंगे।
  • Street Address 1-यहां पर आप अपनी गली का एड्रेस डालेंगे जैसे मकान नंबर, गली नंबर आदि।
  • Street Address 2-अब यहां पर आप जिस भी क्षेत्र में रह रहे हैं उसका पोस्टल एड्रेस दर्ज करेंगे।
  • City-इस विकल्प के बराबर में आप विभिन्न शहर देखेंगे जिसमें से आप जिस शहर से संबंधित है उस को चुनेंगे।
  • Zip Code-यहां पर आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड डालना है।
  • Phone Number-इस वाले विकल्प में आप अपने देश को सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे।
  • USD-इसे By Default ही रहने दें।
  1. नीचे वाली विकल्प में आप अपने देश या क्षेत्र का स्टैंडर्ड टाइम सिलेक्ट करेंगे।

पेज को नीचे स्क्रोल डाउन करने पर आप को Promotional Information से संबंधित जानकारियां दर्ज करनी है।

Shopify Affiliate Program Review, Shopify Affiliate Commission
  1. Select Type-जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने प्रमोशन करने के बहुत सारे तरीके आ जाएंगे आप अपने अनुसार इसे चुन सकते हैं।
  • Add Additional Type-यहां पर आप अपनी वेबसाइट, मोबाइल या सोशल मीडिया जिसे भी इस्तेमाल करते हैं उसे चुन सकते हैं।

अब आपको नीचे की तरफ Agreements से संबंधित जानकारियां देखने को मिलेगी आप उन्हें अच्छी तरह पढ़ें और सबसे नीचे दिखाई दे रहे हैं Sign Up वाले बटन पर क्लिक करके Shopify Affiliate का अकाउंट बना सकते हैं।

Shopify Par Account Kaise Banaye

आप चाहे तो इनकी Program Terms को डाउनलोड भी कर सकते हैं इसे हमने Redbox से दिखाया है।

इन आर्टिकल को पढ़े:

Video Dekh Kar Paise Kamane Wale Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और रु.300 – 1600 रुपये रोज कमाओ, कैसे? जाने!

Paisa Kamane Wala Carrom Board Games – पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम डाउनलोड करे और प्रतिदिन ₹800 – 1000 तक आसानी से कमाओ?

Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye – शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए?

Shopify के Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Affiliate लिंक से किसी यूज़र को Shopify एप्लीकेशन पर Store खोलने के लिए कोई प्लान Buy करवाना है।

जब User Affiliate लिंक पर क्लिक करके Shopify पर अपना Store खोलने के लिए किसी प्लान को चलता है तो उसी के अनुसार आपको कमीशन मिलता है।

Shopify के Affiliate Program के तहत आप बेसिक प्लान पर $85 का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

Shopify पर Affiliate Account बनाने के लिए Requirements

Affiliate Program के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई आवश्यकता को पूरा करना होगा:-

  • एक सक्रिय वेबसाइट होनी चाहिए।
  • आपका खुद का ऑडियंस नेटवर्क होना चाहिए
  • ब्लॉग पोस्ट, वीडियोस, ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से आप जो भी कंटेंट बना रहे हैं वह यूनिक होना चाहिए।
  • Shopify Partner Program Agreement मे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें।

Commission Structure कैसा होता है?

जब आप अपनी Affiliate लिंक से किसी को Shopify के Paid Plan को Buy करवाते हैं तो आपको कमीशन प्राप्त होता है यहां पर अधिकतम रेफर की संख्या पर कोई निश्चित सीमा नहीं है जितना ज्यादा आप इसे रेफर करते हैं कमीशन प्राप्त करने की इतनी ज्यादा संभावनाएं होती है।

Payment किस प्रकार होता है?

Shopify पर Affiliate कमिशन प्राप्त करने के लिए आप सिर्फ Paypal का इस्तेमाल कर सकते हैं इस प्लेटफार्म पर महीने का निर्धारण 15 तारीख से किया जाता है। 

आपके द्वारा कमाया कमीशन का भुगतान 15 तारीख के बाद 5 Business Days के अंदर कर दिया जाता है।

अगर किसी महीने में आपके द्वारा प्राप्त किया गया Affiliate कमिशन $25 से कम है तो उसे अगले महीने में जोड़ दिया जाता है। 

इसका मतलब यह है कि आप यहां पर अपने अकाउंट में $25 से अधिक होने पर उसे Withdraw कर सकते हैं।

Popular Post:

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye 2023 – घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कैसे कमाए जाने आसान तरीका!

Paytm Se Paise Kamane Wala Apps 2023 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)

Online Paytm Cash Kaise Kamaye – पेटीएम कैश कमाने के तरीके से रोज 2000 हजार रुपये कमाए?

8 Ball Pool Se Paise Kaise Kamaye 2023 – 8 बॉल पूल गेम डाउनलोड करे और रोजाना पैसा कमाओ

Shopify Affiliate Program से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यहां से पैसा कमाना इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस प्लेटफार्म को कितना ज्यादा रेफर करते हैं अगर आप अपनी रेफरल लिंक से Shopify पर एक बेसिक प्लान भी Buy करवाते हैं तो आपको कमीशन के रूप में $85 मिलते हैं।

अगर आप 1 महीने में 10 लोगों को भी इसी तरह का बेसिक प्लान रेफर करते हैं तो आप महीने के $850 बना सकते हैं, जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत ₹67000 होती है।

Shopify इस्तेमाल करने के फायदे

  • Shopify वेबसाइट पर आप बहुत आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • यहां पर आप बहुत अच्छी तरीके से अपना Store बना सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत सारी Theme उपलब्ध रहती हैं।
  • यहां पर आप अपने बिजनेस को ड्रॉपशिपिंग से जोड़ सकते हैं।
  • आप अपने Store पर समय-समय पर ग्राहकों को ऑफर दे सकते हैं जिससे आपके Product की बिक्री अच्छी हो।
  • Shopify पर बनाए गए Store को आप अपने मोबाइल फोन की सहायता से ही मैनेज कर सकते है।
  • इस वेबसाइट के द्वारा आपको 24 घंटे का कस्टमर सपोर्ट मिलता है, अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप इन्हें Inform कर सकते हैं।

Shopify से पैसे कमाने की अन्य तरीके

Shopify के Affiliate Program के अलावा कई सारे अन्य तरीके होते हैं जिनकी मदद से भी आप Shopify से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हमें नीचे बताया है।

1. अपना खुद का ई-कॉमर्स Store खोलकर

यहां पर आप अपना खुद का एक E-Commerce Store खोल सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं इस Store पर आप अपने या किसी दूसरे व्यक्ति के Product सेल कर सकते हैं।

अपना खुद का ई-कॉमर्स Store खोलने के लिए आप Shopify की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

अब आप एक वेबसाइट बना सकते हैं और उस वेबसाइट पर अपने Product से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देकर वहां पर खरीदने का Link लगा सकते हैं।

2. ड्रॉपशिपिंग करके

Shopify पर आप अपने Product को ड्रॉपशिपिंग के जरिए बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं Shopify ड्रॉपशिपिंग बिजनेस की अनुमति देता है।

3. सोशल मीडिया पर शेयर करके

सोशल मीडिया के बढ़ते हुए प्रभाव को देखकर अब Shopify ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से Product को सेल करने की अनुमति दे दी है।

इसके लिए आपको Intro Level Shopify Program ज्वाइन करना पड़ेगा और फिर आप अपने Product को विभिन्न सोशल मीडिया Platform पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

Also Read:

Paisa Kamane Wala Bubble Shooter Games – बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करके खेलें और पैसे कमाए रोज 150 से 800 रूपयें?

Gana Sunkar Paise Kamane Wale Apps – गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके गाना सुनाओ और पैसा कमाओ ( हर दिन रु.200 से ज्यादा कमाओ)

घर बैठे Dollar Kamane Wala Apps 2023 और Dollar Kamane Ka Tarika के बारे में जाने?

Shopify Affiliate Program India संबंधित प्रश्न

1. Shopify क्या है?

Shopify एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना खुद का Store बना सकते हैं इस प्लेटफार्म पर आप ऑफलाइन या ऑनलाइन अपने Product की बिक्री कर के पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप यहां पर ड्रॉपशिपिंग और Shopify Affiliate Program को ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं।

2. Shopify Affiliate के तहत प्राप्त कमीशन को बैंक में कैसे लेते हैं?

जब आप Shopify के Affiliate Program में $100 से अधिक का कमीशन प्राप्त कर लेते हैं तब आप Paypal की मदद से उन्हें भारतीय रुपए में कन्वर्ट करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. Shopify के Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

इसके Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर यूनीक कंटेंट हो।

4. Shopify Affiliate से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी Affiliate लिंक से किस तरह का Shopify प्लान सेल करवाते हैं अगर आप यहां पर महंगा वाला प्लान Buy करवाते हैं तो आप को ज्यादा कमीशन मिलता है।

5. Shopify के Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है Shopify पर Affiliate अकाउंट बनाना पूरी तरह फ्री है इसके लिए कुछ आपको कुछ जरूरतों को पूरा करना पड़ता है।

सारांश: शोपिफाई एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए (Shopify Affiliate Se Paise Kaise Kamaye)

इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको Shopify और Shopify Affiliate Program से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की है।

इस पोस्ट के संबंध में अगर आपका कोई सुझाव या संदेह है तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, हम उसके बारे में जल्दी अपडेट करेंगे।

अगर आप पैसे कमाने संबंधी इसी प्रकार की जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो इसके लिए हमारे इस Blog को Subscribe करें।

इसे भी पढ़े:

Mobile Par Paise Kaise Kamaye 2023 – घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 में (प्रतिमाह 30K – 40K कमाओ)

Online Pese Kaise Kamaye 2023 – 30+ ओनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का तरीका (महीनों के लाखों कमाओ)

Paise Se Paisa Kaise Kamaye By Sandeep Maheshwari – पैसे से पैसा कैसे कमाए जाने 10+ तरीके और लाखों रुपये कमाओ

Internet Se Paise Kaise Kamaye 2023 – इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए 15+ तरीके जाने और महीने के रु.50 हजार कमाओ

👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *