Phone Pe Account Kaise Banaye 2023


Phone Pe Account Kaise Banaye In Hindi: दोस्तों क्या आप फोन पे पर अपना न्यू अकाउंट बनाना चाहते है लेकिन फोन पे अकाउंट बनाने का प्रॉसेस आप नहीं जानते है। तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023, Phonepe Id Kaise Banaye और Phonepe Kaise Chalaye के बारे में बताएँगे।

अगर आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए Money Transfer App का इस्तेमाल करना चाहते है या अपने Friends को Money Transfer करना चाहते है।

तो इन्टरनेट पर बहुत सारे मनी ट्रांसफर एप्प है जिससे पैसे ट्रांसफर कर सकते है। उसमे से एक पेमेंट एप्प है फोन पे, यह भारत की सबसे Best Paise Transfer Karne Wala App है।

Phone Pe Account Kaise Banaye - फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023 - Phonepe Kaise Chalaye

अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Phone Pe Kya Hai, Phone Pe Account Kaise Banaye 2023, Phonepe Kyc Kaise Kare, Phonepe Kaise Chalaye और फोन पे से पैसे कैसे कमाए जानकारी आपको पता होना चाहिए।

इसके साथ-साथ यदि आपको Phone Pe App इस्तेमाल करते समय कोई समस्या आता है तो Phonepe Customer Care Ka Number Kaun Sa Hai जिसपर बात करके अपनी समस्या हल करवा सके। इसलिये आज की लेख में पूरी फोन पे के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

Phone Pe भी उन UPI Payment Apps में से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक ऐप है। PhonePe Account आपके पास होने से आसानी से किसी Mall, Bakery Shop, Mobile Shop, Kirana Shop पर पेमेंट कर सकते है।

NPCI ने नियमित रूप से कई सेवाओं की शुरुआत की है ताकि ग्राहक यूपीआई का उपयोग करके आसानी से भुगतान कर सकें, अगर आप भुगतान करने के लिए फोन पे का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं.

तो अच्छी बात है Phonepe, GPay जैसे किसी भी UPI ऐप का उपयोग करना अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है।

यदि आपके मोबाइल में किसी भी तरह का Money Transfer Apps है। तो आपको कही Cash ले जाने की कोई जरुरत नहीं मनी ट्रांसफर एप्प से कही पेमेंट कर सकते है, फोन पे से मनी ट्रांसफर एक बैंक से दुसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे सकते है।

फोन पे पर अकाउंट बनाने के बाद अगर आप एक दुकानदार है और आपके पास कोई छोटा सा दुकान है तो Phone Pe QR Code रख के आसानी से अपने ग्राहक से पैसे ले सकते है।

वही आप फोन पे यूजर बनके किसी को पेमेंट करने से कुछ CashBack मिलता है। तो चलिए जान लेते है की आखिर Phone Pe Kya Hota Hai, Phone Pay Par Account Kaise Banaye, फोन पे कैसे चालू करे और Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में।

Important Point: यदि आपको घर बैठे पैसे कमाने वाला सभी गेम के बारे में जानकारी चाहिए तो आप 30+ Best Paise Kamane Wala Games 2023 – घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और हर दिन रु. 1000 – 2000 से ज्यादा कमाओ इस आर्टिकल को पढ़। इसमें आपको बेस्ट 30+ Paisa Earning Games के बारे में एक-एक करके जानकारी दी गई है।

इसे जुड़े आर्टिकल पढ़े:

Google Pay Account Kaise Banaye 2023 – गूगल पे डाउनलोड करके अकाउंट बनाए और रु.21 इंस्टेंट प्राप्त करे

Paytm Account Kaise Banaye In Hindi 2023 – पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये? Step-By-Step जाने

ATM Se Paise Kaise Nikale 2023 – यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो एटीएम से पैसे कैसे निकाले स्टेप बाय स्टेप? जाने

Phone Pe Kya Hai? – What is Phone Pe In Hindi?

PhonePe एक भारतीय ई-कॉमर्स भुगतान प्रणाली और डिजिटल वॉलेट कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में है। जिसका उपयोग ग्राहक अपने पैसे को रखने के लिए कर सकते हैं।

यह पेटीएम वॉलेट की तरह है। यह अर्ध बंद प्रीपेड भुगतान प्रणाली जारी करने और संचालन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त है।

PhonePe इंडिया का सबसे Popular Mobile Payment App है, इस ऐप को Flipkart कंपनी द्वारा Develop किया गया है जो की UPI Based Payment App है।

फोन पे पैसे एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर फैसिलिटी देने के साथ-साथ Wallet की फैसिलिटी देते है। वैसे इन्टरनेट पर बहुत सारे Mobile wallet apps है जैसे: PayTm, MobikWik इत्यादि।

Phone Pe ऐप डिटेल्स

ऐप का नाम फोन पे
फोने पे कुल डाउनलोड 10 Crore+
Phone Pe रेटिंग 4.4 स्टार रेटिंग
फोन पे रेफेरल बोनस 100 रूपिये फोन पे वॉलेट
Phone Pe डाउनलोड लिंक क्लिक करे
फोन पे Supported On Android, IOS

फोन पे कितना सुरक्षित है?

Phonepe Wallet App में आप अपने पैसे रख कर किसी Merchant को पेमेंट कर सकते है और Phonepe Wallet Money To Bank में ट्रांसफर कर सकते है।

फोन पे एप्प अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होने के साथ यह 100% free है बस आपको अपना PhonePe Account बना करके इस्तेमाल करना है।

Phonepe से आप Recharge, बिजली का बिल, DTH Recharge वा अन्य सभी प्रकार के Online Payment आसानी से कर सकते है।

Also Read:

40+ New Paisa Kamane Wala Apps – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करे और रोज पैसा कमाए (रोज ₹1200 – 1500 कमाओ)

Paise Kamane Wala Ludo Game Download – बेस्ट पैसा जीतने वाला लूडो गेम डाउनलोड करके खेले और रोज रु.900 – 1600 रुपये से ज्यादा कमाए?

गेम खेलने के लिए तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड (3 Patti Real Money Paytm Cash Download) करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

PhonePe पेमेंट ऐप कैसे काम करता है?

Phone Pay UPI Based Payment App है जहां पैसा सीधे आपके बैंक खाते से डेबिट किया जाता है। आप चाहे तो अपने बैंक खाते से फ़ोन पे वॉलेट में पैसे अपलोड कर सकते है।

फोन पे KYC करने के बाद कई सारे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते है, जैसे: Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Water Bill Payment, DTH Recharge आदि।

Phone Pe इस्तेमाल करने के फायदे क्या-क्या है?

फोन पे ऐप इस्तेमाल करने से आपको कई सारे फायदे हो सकते है, कुछ पॉइंट निचे दिया गया है:

  1. फोन पे फ्री और सबसे फ़ास्ट पेमेंट ऐप है।
  2. 24/7 ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
  3. इसकी मद्दत से Mobile/DTH Recharge, Water/Electricity Bill, Credit Card Bill Payment, Insurance Payment और बहुत कुछ कर सकते है।
  4. एक बैंक से दुसरे बैंक में कुछ सेकंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  5. अगर आपको बड़ी राशि यानि एक लाख तक किसी को ट्रांसफर करना है तो फोन पे से भेज सकते है।
  6. Android के साथ-साथ iPhone में भी फोन पे ऐप को आसानी से Phonepe Apk Download करके इस्तेमाल कर सकते है।
  7. भारत की लगभग सभी Bank Account Add करके पैसे भेज सकते है।
  8. Phonepe पर आप बहुत से Insurance Plan भी कर सकते है।

Phonepe App Download Karna Hai कैसे करें? – फोन पे डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको Phonepe App Download Karna Hai Android या iPhone यूजर है आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन किसी की रेफरल लिंक से डाउनलोड करते है तो आपको 100Rs. मिलता है। उसके लिए हमारी दी गयी लिंक Download link से Download करते है तो आपको 100Rs. मिल सकता है, नीचे की लिंक से फोन पे को डाउनलोड कर सकते है।

Step-1 जैसे ही आप हमारे फ़ोन पे के लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे तो आप प्ले स्टोर ऐप पर चले जाएँगे।

Step-2 उसके बाद आपको “Install” के बटन पर क्लिक करके फ़ोन पे ऐप डाउनलोड करना है।

फोन पे डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे और फोन पे अकाउंट कैसे बनाएंPhone Pe Account Kaise Banaye” निचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे।

इसे भी पढ़े:

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye – घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 में 15+ नये तरिके जाने और रु.60-70 हजार महीने के कमाए?

Typing Karke Paise Kaise Kamaye – (घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग करके रु.15,000 – रु.20,000 कमाने का मौका?) टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? जाने!

Internet Se Paise Kaise Kamaye Best Tarike – इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए 15+ तरीके जाने और प्रतिमाह रु.50 हजार तक कमाओ, कैसे? जाने!

Phone Pe Account बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

काफी लोगों का सवाल होता है की फोन पे बनाने के लिए क्या करना होता है, फोन पे अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए। Phone Pe Account बनाने के लिए आपके पास कुछ चीजे होना चाहिए, जैसे:

  1. Mobile Number
  2. Bank Account
  3. Google Account (Gmail)
  4. PhonePe KYC करने के लिए Aadhar Card गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट

अगर यह सभी है तो Phone Pe Account Kaise Banaye Step-By-Step फॉलो कर सकते है।

Phone Pe Account Kaise Banaye – फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं इन्टरनेट पर बहुत लोग सर्च करते है। लेकिन फोन पे अकाउंट बनाने की सही जानकारी नहीं मिल पाती, इसलिए इस Artical में हमने PhonePe के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। सभी Steps को Follow करके अपना फोन पे अकाउंट चालू कर सकते हैं:

Step-1: सबसे पहले आप Google Play Store पर जाए और Phone Pe App Download करे नहीं तो direct इस लिंक पर क्लिक करके Phone Pe App डाउनलोड करे। Phonepe App download करने के बाद Install करे मोबाइल में,

bina atm card ke phone pe account kaise banaye

Step-2: इनस्टॉल करने के बाद आपना “Mobile Number Enter” करे, ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही डाले जो आपके Bank Account से लिंक हो,

फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023

Step-3: Mobile Number Enter करने के बाद “Proceed” पर क्लिक करे।

Step-4: अब आपके मोबाइल पर “phonepe” के तरफ से एक “OTP (One Time Password)” आएगा उसे Enter करे और Verify करे।

Phonepe Id Kaise Banaye

Step-5: PhonePe के द्वारा कुछ इंट्रोडक्शन दिया जायेगा सभी को Done करे।

Step-6: अब आपकी फोन पे पर अकाउंट बन चुकी है पर अभी आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करना है, उसके बाद आप Phonepe Account को पूरी तरह चला पाएंगे।

Phone Pe account kaise banaye video

Phonepe account को पूरी तरह एक्सेस करने के लिए दो प्रोसेस और करना है: Phonepe KYC and Phonepe Par Bank Account Add करना है। उसके लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।

इस आर्टिकल को पढ़े:

Facebook Se Paise Kaise Kamaye – कैसे फेसबुक 500 हर दिन पर पैसे कमाने के लिए क्या करें? जाने

Youtube Par Paise Kaise Kamaye – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाने और घर बैठे डॉलर में कमाए

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए जाने और महीने के रु.20 – 30 हजार तक कमाओ

Google Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जानकारी

https://www.youtube.com/watch?v=xUGM0boW44g

PhonePe KYC Kaise Kare – आसान तरीके से फोन पे केवाईसी करें

Phonepe KYC Online ही करना है तो आप Phonepe KYC Near Me Center पर जा सकते है तो वहा से कर सकते है। Phonepe KYC Online Verification के लिए नीचे की सभी प्रोसेस को फॉलो करे:

Step-1: Phone Pe KYC करने के लिए “PhonePe profile” पर क्लिक करे,

phonepe kyc online verification

Step-2: अब यहाँ पर आपकी PhonePe अकाउंट की डिटेल्स आएगा, निचे स्क्रोल करे और “Verify” पर क्लिक करे,

phonepe kyc kaise kare

Step-3: वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद Phone Pe KYC क्यों करे? और क्या Benefits मिलता है जानकारी देगा, “Complete KYC” पर क्लिक करे,

Step-4: अब यहाँ पर आपके पास जो डॉक्यूमेंट है सेलेक्ट करे और उसकी डिटेल्स डाले,

phonepe online kyc kaise kare

Step-5: डिटेल्स डालने के बाद “Verify” पर क्लिक करे,

Step-6: अब आपकी “Phone Pe KYC complete” हो चुकी है।

अगर आपको PhonePe KYC Kaise Kare जानकारी में कोई दिकत आ रही है तो कमेंट करे, उसके बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट ऐड करनी है उसके लिए निचे की सभी प्रोसेस को फॉलो करे:

इसे भी पढ़े:

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare 2023 – गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 : गूगल पे से पैसे कैसे कमाए – Instant Earn Rs.200 Per Referral

Phone Pe Me Bank Account Kaise Add Kare

Phone Pe Me Bank Account Add डालते समय कई लोगो की समस्या आती है “Unable To Add Bank Account In Phonepe” अगर आपको भी बैंक अकाउंट ऐड करने में कोई दिकत आ रही है।

तो नीचे की सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे, आप आसानी से Phonepe में Bank Account को Add कर पायेंगे।

Step-1: Bank Account Add करने के लिए “Add Bank Account” पर क्लिक करे।

add bank account in phonepe

Step-2: अब यहाँ पर उन सभी बैंकों की लिस्ट आ जाएगी सेलेक्ट करे नहीं तो सर्च करे।

phone pe me bank account kaise add kare

Step-3: अब अपनी मोबाइल नंबर सेलेक्ट करे जो उस बैंक से लिंक है और “Continue” पर क्लिक करे।

Step-4: थोड़ी देर Wait करे Phone Pay द्वारा एक “OTP” आएगा उसे Enter करे।

Step-5: उसके बाद आपकी बैंक अकाउंट ऐड हो चुकी है।

फोन पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है?

Step-6: UPI Pin Set करने के लिए “Reset UPI Pin” पर क्लिक करे और अपनी कार्ड की डिटेल्स डाल के “Continue” पर क्लिक करे।

Step-7: अब आप “Phone Pe Account” पूरी तरह इस्तेमाल कर सकते है।

इन तरीकों से आप अपने फोन पे में Bank Account Add कर सकते है साथी साथ अपनी UPI Pin Generate कर सकते हैं। तो इस प्रकार आप अपना फोन पे अकाउंट चालू कर सकते है

Phonepe related Articles:

Phone Pe Account Kaise Banaye 2023 – फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Phone Pe Se Paise Kaise Transfer Kare – फ़ोन पे से पैसे कैसे ट्रांसफर कैसे करें?

PhonePe Account Delete Kaise Kare 2023 – अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करे

Phonepe Kaise Chalaye (फोन पे कैसे चलाए)

अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप खोलें। इस्तेमाल करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए, Phonepe Offers क्या-क्या मिलता है।

अगर आप फोन पे केवाईसी करने के बाद इस्तेमाल करते है। तो Phonepe mobile recharge, electricity bill, DTH recharge, money transfer पर बड़ी Discount या Cashback मिलता है। Phonepe Offers Check करने के लिए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।

आपको व्यापारी से एक संग्रह अनुरोध दिखाई देगा, भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए भुगतान करें पर टैप करें। अपना यूपीआई पिन दर्ज करें, और अपना लेनदेन पूरा करें।

आपने सुरक्षित रूप से भुगतान प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो Offers दे दिया जाता है। आप नए ग्राहक है और Phonepe Mobile Recharge फर्स्ट टाइम करते है।

तो फोन आपको बहुत सारे कूपन देता है जैसे Myntra, Ajio, Lenskart और मूवी टिकट पर आपको कुछ ऑफर मिल जाता है।

फोन पे पर पैसे कमाना है तो आसानी से कमा सकते है, जैसे की दुसरे पैसे कमाने का एप्प से पैसे कमाते है। बस आपको अपने मोबाइल में Phonepe Apk Download करना है और Phonepe Install करना है और अपने सभी दोस्तों को Invite करना है।

अब जानते है की फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?

Also Read:

Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए (Free Mein Paisa Kamane Wala Game)

Best Snake Game Paisa Kamane Wala – सांप सीढ़ी पैसे वाला गेम डाउनलोड करे और रोज रु. 1000 रुपये से ज्यादा कमाओ (Best Snake And Ladder Game Paytm Cash)

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?

फ़ोन पे से लेन देन करना है तो आपको Phone Pe UPI Transaction Limit कितनी होती है यानि फोन पे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दू की फोन पे से एक दिन में 1 लाख रूपए तक भेज सकते है।

Phone Pe Se Paise Kaise Bheje In Hindi – Phonepe Kaise Kare

Phone Pe से पैसे भेजने के लिए Money Transfer में आपको To Mobile Number, To Account और To Self का ऑप्शन दिया है क्लिक करके पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

To Mobile Number पर क्लिक करे, सर्च बार में Mobile number, name या UPI Id डाले, कितना Amount भेजना है इंटर करे।

अमाउंट डालने के बाद Sent पर जैसे क्लिक करते है उसके बाद आपने जो UPI Pin बनाया है उसे इंटर करे उसके बाद पेमेंट हो जायेगा।

पिछले लेख में फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें पूरी जानकारी दिया गया है आप चाहे तो पढ़ सकते है।

PhonePe Se Paise Kaise Kamaye – फोन पे से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको फोन पे से पैसे कमाना है तो आप सबसे पहले Phone Pe App Download करना होगा। आप अगर मेरी दी गयी लिंक से डाउनलोड करते है तो आपको Instant Money मिल जायेगा वो भी 100Rs

उसके बाद Phone Pe से पैसे कमाने के लिए आप अपने रेफेर लिंक अपने दोस्तों को भेज सकते है। मानो अगर आपने अपने दोस्तों की लिस्ट में से 50 लोगों से Invite link भेजे।

उसमे से 15 लोगों ने Phone Pe App Install किया और 10 लोगों ने आपकी रेफेर लिंक के द्वारा फर्स्ट पेमेंट किया, एक रेफेर पे आपको 100Rs मिलता है यानी 10 * 100Rs = 1000 आप आसानी से कमा सकते है।

इतना ही नहीं अगर आप Phone Pe App Install करके किसी शॉप पर पेमेंट करते है तो आपको काफी सारे कैशबैक आते है, जिसे आप 50Rs. से 100Rs. आसानी से कमा सकते है।

Phonepe Ka Customer Care Number Kya Hai – फोन पे कस्टमर केयर नंबर 2023

जब आप Phone Pe का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का लेनदेन करते है तो समस्या आ सकती है इसके लिए Phonepe Customer Care Ka Number पर 24/7 किसी भी समय में बात कर सकते है। फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 24 घंटे के भीतर में समस्या का हल करा सकते है।

Phone Pe Helpline Number Toll Free: 080-68727374 / 022-68727374

Note: आपको यहाँ पर सावधान रहना होगा, गूगल पर सर्च करके किसी भी फोन पे टोल फ्री नंबर पर बात करने से पहले आप Phone Pe Official Website पर विजिट करे और Phone Pay Helpline Number निकाले। दुसरे नंबर पर फ़ोन करने से आप फ्रॉड का शिकार हो सकते है।

Also Read:

Dollar Kamane Wala Apps – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और घर बैठे डॉलर में कमाई करे, कैसे? पढ़े!

Mobile Par Paise Kaise Kamaye 2023 – घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023 में (प्रतिमाह 30K – 40K कमाओ)

Online Paise Kaise Kamaye In Hindi 2023 – 30+ ओनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का तरीका (महीनों के लाखों कमाओ)

Bubble Shooter Paisa Kamane Wala Game 2023 – Bubble Shooter Real Cash Game रोज कमाओ 150 से 800 रूपयें

FAQs – Phone Pe New Account Kaise Banaye

फोन पे का संस्थापक कौन है?

Phonepe एक भारतीय डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाएं कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में है। PhonePe की स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी और फोन पे का संस्थापक समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर द्वारा की गयी है।

फोन पे एप कौन से देश का है?

PhonePe एक भारतीय डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित फोन पे ऐप अगस्त 2016 में लाइव हुआ था। और फोन पे ऐप भारत देश का ऐप है।

फोन पे का प्रयोग कैसे करें?

फोन पे का प्रयोग करना काफी आसान है, आप अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप खोलें। आपको भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए भुगतान पर टैप करें। अपना यूपीआई पिन दर्ज करें, और अपना लेनदेन पूरा करें। आपने सुरक्षित रूप से भुगतान प्रक्रिया पूरी कर ली है और ऑर्डर सफलतापूर्वक दे दिया जाता है।

फोन पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Phone Pe Helpline Number Toll Free: 080-68727374 / 022-68727374

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?

फोन पे से एक दिन में 1 लाख रूपए तक भेज सकते है।

क्या फोन पे सुरक्षित है?

जी, हाँ हम फोन पे को हम सुरक्षित कह सकते है क्योंकि डिजिटल पेमेंट करने के लिए फोन पे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है फोन पे एप्प को लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है।

फोन पे पर से पैसा कट जाए तो क्या करना चाहिए

यदि फोन पे पर आपके पैसे कट गए है तो आप फोन पे के हेल्प सेंटर पर चैट करके इसकी शिकायत कर सकते है या फिर आप फोन पे कस्टमर केयर से बात कर सकते है।

फोन पे मोबाईल रिचार्ज पर कितना प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करता है

जब आप फोन पे से 50 रुपए से कम का रिचार्ज करते है तो फोन पे 1 रुपए अपने पास रख लेता है और यदि आप 100 रुपए से ज्यादा का रिचार्ज करते है तो फोन पे 2 रुपए फिस लेता है।

Conclusion – Phone Pe Account Kaise Banaye In Hindi – फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं 2023

तो, आपने आज की लेख में Phone Pe Kya Hai, Phone Pe Account Kaise Banaye 2023, Phonepe Kyc Kaise Kare, Phonepe Kaise Chalaye और फोन पे से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी अच्छी तरह जान चुके है।

Phone Pe काफी अच्छा App और काफी फ़ास्ट भी है इसे मैं भी अपने मोबाइल पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर रहा हु, हो सके तो आप भी डाउनलोड करे और Phone Per Kaise Banaen पढ़े।

अगर आपको Phonepe Account इस्तेमाल अच्छा नहीं लगा तो आप Phonepe Account Delete भी कर सकते है, जो की एक छोटा सा प्रोसेस होता है।

उम्मीद करता हु की आपको फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं “Phone Pe Account Kaise Banaye” जानकारी पसंद आई होगी। अगर फोन पे की जानकारी अच्छे लगी है तो अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो Phonepe Kaise Banaye जानना चाहता है।

इसे पढ़े:

Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye 2023 – घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कैसे कमाए जाने आसान तरीका!

20+ Ghar Baithe Online Jobs: घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे इन हिंदी जाने और रु.15 – 30 हजार तक कमाओ, कैसे? पढ़े!

Ghar Baithe Job for Ladies in Hindi 2023 – 15+ घरेलू महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज 2023 शुरू करके अच्छी कमाई करे

Ghar Baithe Packing Ka Kam – घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2023 में? (20,000 से 50,000 रूपये कमाने के लिए) सभी जानकारी

👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *