Blog Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye


ब्लॉग आप कही से सुरु करे, Blogger या WordPress पे उसके बाद हमें अपनी ब्लॉग की बेसिक सेटिंग करनी होती जिससे हमारी ब्लॉग Google में Rank हो और यूजर को अच्छे लगे| बेसिक सेटिंग करने के बाद जो भी पोस्ट लिखे उस post ko SEO Friendly बनाना होगा साथी-साथ पोस्ट में जो भी इमेज इस्तेमाल करेंगे उस Image Ko SEO Friendly बनाना होगा

ताकि हमारी पोस्ट जल्द से जल्द rank हो. आज की पोस्ट में यह जानेंगे की post में जो भी images इस्तेमाल करते है तो उस image ko seo friendly kaise banaye?

अगर blog पर अच्छी traffic चाहते है तो Image optimize करना जरुरी होता है, एक इमेज हजार शब्दों के बरावर होता है| जब आप कोई topic पर post लिखे उस पोस्ट में कम-से-कम एक इमेज जरुर इस्तेमाल करे|

Blog Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye

Google आपकी ब्लॉग को index करते समय सबसे पहले image index करता है और आपकी पोस्ट को रैंक करता है|

आप चाहे तो खुद से Image create कर सकते है, या internet पर कई सारे image free website है जहा से अच्छी Quality image download कर सकते है| आपके पोस्ट से रिलेटेड कई सारे इमेजेज गूगल पर उपलब्ध हो सकता है उस इमेज को कैसे इस्तेमाल करना है पोस्ट पढ़े|

ब्लॉग की Sitemap कैसे बनाए और Search Engine मे Submit करे जानकारी पढ सकते है| और अगर आपने अपना ब्लॉग बना चुके है और आपको अभी तक Google Adsense Approval नहीं मिला है तो आप AdSense Approval Trick In Hindi 2023 – 2023 के बारे में पढ़ सकते है। इस लेक में आपको Google Adsense Approve Kaise Kare पूरी जानकारी दिया गया है जो Google AdSense Apply करने से पहले एक बार जरुर पढ़ना चाहिए।

तो चलिए जानते है image ko SEO friendly kaise banaye?

Note: Blog में जो भी Image इस्तेमाल करे व आपकी द्वारा बनाई गई हो, कोई कारन से किसी की इमेज पोस्ट में इस्तेमाल करना पड़े हो उसकी क्रेडिट जरुर दे नहीं तो आगे जाकर के समस्या हो सकता है|

Blog Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye – 5 तरीके से अपनी इमेज को SEO Friendly बनाए

Image ko seo friendly बनाने से पहले कई सारे point आपको पता होना चाहिए| उन सभी point ध्यान में रख कर पोस्ट में इमेज इस्तेमाल करते है तो 100% आपकी image rank होगी|

निचे बताएं हुए सभी बाते अच्छे से ध्यान से पढ़े, इन सभी point ध्यान में रख कर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो image ko seo friendly आसानी से बना सकते है|

#1. Image Rename

अगर में गूगल की बात करू तो google image को पढ़ नहीं सकता, इसका मतलब यह नहीं है की इमेज पर आप कुछ भी लिख दे, ऐसा करने से आपकी visitor पे असर करेगा| इमेज पर वही लिखे जो पोस्ट में है जैसे: image ko seo friendly कैसे बनाएं

Post में इमेज लगाने से पहले उसकी नाम चेंज जरुर करे, ऐसा करने के गूगल आसानी से आपकी इमेज को पढ़ पायेगा और result show करेगा|

ब्लॉग को डिजाईन करने की 10 तरीके जो की आपको पता होना चाहिए

#2. File Size

ब्लॉग पोस्ट में जितना बड़े Image Size लगा सकते है, 100kb, 500kb, 1MB etc. लेकिन दिकत तब आती है जब आपकी ब्लॉग Load होने में टाइम लगता है या अच्छी तरह image load नहीं होता है|

आपकी ब्लॉग सही समय पर लोड “2sec – 4 sec” नहीं हुवा तो visitor आपकी ब्लॉग Skip करके दुसरे पे चला जाएगा| जिस कारन से ब्लॉग पे काफी effect पढ़ेगा|

#3. Alt Tags & file name

Google Image की नाम से पता तो लगा लेगा की आपकी पोस्ट किस टॉपिक से रिलेटेड है लेकिन अच्छी तरहा नहीं, इसके लिए image optimize करना बहुत जरुरी है|

Optimize करने से गूगल अच्छी तरहा समझ सकता है की वह किसे रिलेटेड है| Image ko optimize करने के लिए कुछ steps है उससे फॉलो करे:

Step-1:

Blog post me image अपनी इमेज अपलोड करे|

Step-2:

उसके बाद इमेज पे क्लिक करे और Properties option पे क्लिक करे|

Step-3:

1. Title Text: Image Title लिखे|

2. Alt Tag: Image ko seo friendly बनाने के लिए alt tag लिखे यानि अपनी keyword डाले|

#4. Add Caption

इमेज में caption भी लगा सकते है, caption की मद्दत से visitor आपकी ब्लॉग पर visit करगा और पढ़ेगा की इमेज किस Topic के बारेमे है|

#5. Image format

इमेज कई सारे format में होता है jpg, png, gift and webp etc. लेकिन image ko seo friendly बनाने के लिए और गूगल में रैंक करने के लिए webp format में इमेज इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है|

नहीं, तो आप jpg format इस्तेमाल कर सकते है जिससे कम साइज़ में अच्छी Quality Image बना सकते है|

अगर आपकी image size बड़ी लगे तो compress करके अपने ब्लॉग पोस्ट में लगाये|

WordPress ब्लॉग इमेज को SEO Friendly कैसे बनाये?

Blogger Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye बनाने का जो steps है वो सभी फॉलो करे: Image Name, File Size, Image Tag and Caption etc.

WordPress ब्लॉग इमेज को SEO Friendly बनाने के लिए, Photo upload करते है right side में आपको Image optimize करने का आप्शन मिल जायेगा Image Tag, Image Title, Description लिख कर रैंक करा सकते है|

उपर की जितने steps आप जाने है उन सभी को अच्छे से फॉलो कर लेते है तो आपकी इमेज seo फ्रेंडली हो जाएगी और गूगल definitely रैंक करेगा| एक बात ध्यान रहे केबल पोस्ट को रैंक करा के Traffic नहीं ला सकते इमेज एक बार गूगल में रैंक हो गया तो उससे में blog traffic increase होने लगेगा|

इमेज को SEO Friendly बनाने की जानकारी में

आज आपने सिखा की अपने ब्लॉग पर Upload की गयी सभी इमेज को SEO Friendly कैसे बनाए? इन सभी तरीकों को अच्छे से फॉलो करते है तो आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक होगा साथी-साथ आपकी इमेज भी रैंक होगा|

उम्मीद करता हु आपको Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye जानकारी आपकी काम की होगी और आप अपने Blog Image ko seo friendly बनाने में सक्षम होने|  इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो comment जरुर करे|

ब्लॉग्गिंग से पूरी जानकारी जाने|

👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *