India Me Cryptocurrency Kaise Kharide 2023


Cryptocurrency Kaise Kharide अगर आप यह जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आप किस प्रकार Cryptocurrency खरीद सकते हैं।

आज के समय लोगों का रुझान Cryptocurrency की तरफ काफी बढ़ रहा है और लोग Cryptocurrency में अपना काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं लेकिन उन्हें Cryptocurrency क्या है, कैसे कार्य करता है, कैसे खरीदें इत्यादि की जानकारी नहीं है।

Cryptocurrency Kaise Kharide

इसीलिए हम आज आपको क्रिप्टो करेंसी भारत के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे, इसलिए अंत तक इस आर्टिकल में बने रहे।

अगर आप यह आर्टिकल को पुर्णतः ध्यान से पढते हैं तो आपको India Me Cryptocurrency Kaise Kharide संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाएगी और आपको Cryptocurrency खरीदने आदि में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

इसलिए आइये दोस्तों बिना किसी देरी के तुरंत इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Cryptocurrency क्या है?

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है, जो किसी बैंकिंग वेरिफिकेशन पर निर्भर नहीं करती है। Cryptocurrency सहकर्मी प्रणाली पर कार्य करती है जिसके द्वारा हम किसी को किसी भी समय लेन-देन कर सकते हैं।

जैसे हम अपनी करेंसी रुपये का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार Cryptocurrency विशुद्ध रुप में इस्तेमाल करते हैं। Cryptocurrency को डिजिटल वालेट में स्टोर किया जाता है, और लेन-देन का प्रत्येक रिकॉर्ड रखा जाता है।

Cryptocurrency लेन-देन के सत्यापन के लिए क्रिप्टो करेंसी App का उपयोग करते हैं जिस कारण Cryptocurrency का नाम मिला। इसका मतलब निकलता है कि अति उन्नत कोडिंग वालेट और लेज़रों के बीच डेटा को संग्रहित और प्रसारित किया जाता है। एन्क्रिप्शन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करने का है।

सबसे प्रथम Cryptocurrency Bitcoin थी, और मुझे उम्मीद आपने Bitcoin का नाम जरूर सुना होगा। Bitcoin Cryptocurrency की स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी। Cryptocurrency लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है क्योंकि Cryptocurrency ने अत्यधिक फायदा प्रदान किया है।

Cryptocurrency ना ही किसी नोट ना ही सिक्के के रूप में उपलब्ध है पर नोट और सिक्कों की तरह Cryptocurrency की भी अपनी वैल्यू होती है जिससे आप बैंक, तिजोरी में स्टोर नहीं करते ब्लकि डिजिटल वालेट में स्टोर करते हैं जिसे आप जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं।

Cryptocurrency कैसे खरीदें? – Cryptocurrency Kaise Kharide In Hindi

वैसे तो क्रिप्टो करेंसी भारत में बहुत-सी वेबसाइट है Cryptocurrency खरीदने के लिए लेकिन आज हम आपको उन क्रिप्टो करेंसी App, वेबसाइट को बबतायेंगे जिनसे आप आसानी से India Me Cryptocurrency Kaise Kharide जान सकते हैं और यह एप्लिकेशन सुरक्षित भी है।

#1.Coinswitch

आप हमारे द्वारा नीचे बताये गये आसान स्टेप्स को फोलो कर Coinswitch एप्लिकेशन द्वारा Cryptocurrency Kaise Kharide In Hindi में जान सकते है:-

Step1.

सबसे पहले अपने प्ले स्टोर से Coinswitch एप्लिकेशन को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेना है।

Cryptocurrency कैसे खरीदें

Step2.

एप्लिकेशन को इंस्टाल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और मोबाइल नंबर डालकर टर्म कंडिशन को एग्री कर लेना है और तीर वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

बिटकॉइन कैसे खरीदें

Step3.

अब आपके मोबाइल नंबर पर आई OTP को डालकर तीर वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी App

Step4.

अब आपको 4 अंको का एक पिन बनाने को कहा जाता है और आपको इस पिन को याद रखना है क्योंकि लेन-देन, लॉगइन करने के लिए आपको इस पिन की जरूरत होगी।

क्रिप्टो करेंसी भारत

Step5.

अब आपका Coinswitch एप्लिकेशन में अकाउंट बनकर तैयार है लेकिन Cryptocurrency Kaise Kharide In Hindi के लिए आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको Complete Kyc वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी

Step6.

अब आपको अपने पेन कार्ड, आधार कार्ड द्वारा अपना अकाउंट वेरीफाई कर लेना है जिसके बाद आप Cryptocurrency का लेन-देन कर सकते हैं, इन्वेस्ट कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी रेट

Step7.

Cryptocurrency खरीदने के लिए होम पेज पर जाकर जिस Cryptocurrency को खरीदना चाहते हैं उसे स्लेक्ट कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी लिस्ट

Step8.

अब आपको नीचे Buy का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आप अपना पेमेंट मैथड एड करके जितनी Cryptocurrency Buy करना चाहते हैं क्रिप्टो करेंसी रेट देखकर बाई कर सकते है।

Cryptocurrency Ko Kaise Kharide

इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फोलो कर Coinswitch एप्लिकेशन द्वारा Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

#2. Wazirx

अगर आप Wazirx क्रिप्टो करेंसी App द्वारा New Cryptocurrency Kaise Kharide जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताये गये स्टेप्स को फोलो करें:-

Step1.

सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर से Wazirx एप्लिकेशन को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेना है।

Cryptocurrency Kaise Kharide In Hindi

Step2.

इंस्टाल करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन को ओपन करना है और “Get Started” वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

India Me Cryptocurrency Kaise Kharide

Step3.

इसके बाद आपको इमेल और पासवर्ड डालकर के “SIGN UP” वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

New Cryptocurrency Kaise Kharide

Step 4.

अब आपको अपने इमेल पर आए कोड को डालना है जिसके बाद आप अगले पेज़ पर रि डायरेक्ट हो जाएंगे।

Cryptocurrency Ko Kaise Khariden

Step5.

अब आपको Security के लिए Authenticator App या Mobile SMS पर क्लिक करके वेरिफिकेशन कर लेना है।

Cryptocurrency Kaise Kharide Hai

Step6.

अब आपको Cryptocurrency लेन-देन के लिए अपने अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए Complete KYC को स्लेक्ट करना है और अपने डाक्यूमेंट्स द्वारा अकाउंट को वेरिफाई कर लेना है।

Cryptocurrency कैसे खरीदें

Step7.

वेरिफिकेशन होने के बाद अब आप क्रिप्टो करेंसी लिस्ट देख सकते है, लेन-देन करने के लिए आप जिस Cryptocurrency को खरीदना चाहते हैं उसे स्लेक्ट कर लेना है।

बिटकॉइन कैसे खरीदें

Step8.

Cryptocurrency स्लेक्ट करने के बाद आपको Buy का ऑप्शन दिखेगा जिस को स्लेक्ट, पेमेंट मैथड स्लेक्ट कर आप Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी App

इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फोलो कर Wazirx क्रिप्टो करेंसी App द्वारा Cryptocurrency को आसानी से खरीद सकते हैं।

#3. Binance

Binance एप्लिकेशन पर अकाउंट बनाने के लिए आपको 3$ अमाउंट के Crypto Coin दिए जाते हैं और आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर Binance से Cryptocurrency Ko Kaise Khariden जान सकते हैं:-

Step1.

सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर से Binance क्रिप्टो करेंसी App को डाउनलोड कर लेना है और इंस्टाल कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी भारत

Step2

अब आपको Binance बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप को ओपन करना है और साइनअप विद फोन और ईमेल को स्लेक्ट कर लेना है।

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी

Step3.

अब आपको ईमेल और पासवर्ड डालकर “Create Personal Account” को स्लेक्ट कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी रेट

Step4.

अब आपके ईमेल से साइनप किया है तो ईमेल और मोबाइल से साइनप किया है तो मोबाइल पर OTP आएगी जिसे डालकर सबमिट ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी लिस्ट

Step5.

अब आपको अपने अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए कहा जाता है इसलिए आपको “Verify Now” को स्लेक्ट करना है।

Cryptocurrency Ko Kaise Kharide

Step6.

अब आपको अपनी कंट्री भारत को स्लेक्ट कर “Continue” ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

Cryptocurrency Kaise Kharide In Hindi

Step7.

अब आपको अपना पूरा नाम और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर “Continue” ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

India Me Cryptocurrency Kaise Kharide

Step8.

अब आपको अपना एड्रेस, पिन कोड, शहर और पेन कार्ड नंबर डालकर “Continue” ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

New Cryptocurrency Kaise Kharide

Step9.

अब आपको अपने आधार कार्ड को डिजिलोकर द्वारा वेरिफाई कर देना है। ये स्टेप्स करने के बाद आपको 10 मिनट के करीब जब तक वेरिफिकेशन सक्सेसफुल का मैसेज ईमेल पर ना आए तब तक इंतजार करना है।

Step10.

अब आपको लॉगइन वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है।

Cryptocurrency Ko Kaise Khariden

Step11.

अब आपको अकाउंट प्रोफाइल को स्लेक्ट कर Security ऑप्शन पर जाकर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफाई करना है।

Cryptocurrency Kaise Kharide Hai

Step12.

अब आप जिस Cryptocurrency को खरीदना चाहते हैं उसे स्लेक्ट कर लेना है।

Cryptocurrency कैसे खरीदें

Step13.

अब आपको Buy को स्लेक्ट कर जितने अमाउंट की आप Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं को स्लेक्ट कर Buy ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी App

इस प्रकार आप हमारे द्वारा ऊपर बताये गये स्टेप्स को फोलो कर Binance एप्लिकेशन द्वारा Cryptocurrency खरीद सकते हैं, Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

#4. Coindcx एप्लिकेशन द्वारा Cryptocurrency कैसे खरीदें?

आप हमारे द्वारा नीचे बताये गये स्टेप्स को फोलो कर Coindcx एप्लिकेशन द्वारा Cryptocurrency कैसे खरीदें के बारे में जान सकते है।

Step1.

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Coindcx एप्लिकेशन को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी भारत

Step2.

इंस्टाल करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन को ओपन करना है जिसके बाद आपको Create Account For Free का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको स्लेक्ट कर लेना है।

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी

Step3.

अब आपको अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड डालकर Continue ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है या Create Account With Google वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है, और अपना ईमेल अकाउंट को स्लेक्ट कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी रेट

Step4.

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और “Continue” ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

क्रिप्टो करेंसी लिस्ट

Step5.

अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना है जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा।

Cryptocurrency Ko Kaise Kharide

Step6.

अब आपको अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए Set PIN का ऑप्शन दिखेगा, आपको 6 अंको का पिन सेट करना है।

Cryptocurrency कैसे खरीदें

Step7.

अब आपसे दोबारा पिन इंटर करने को कहा जाता है जिसे डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज़ ओपन होगा।

Cryptocurrency Kaise Kharide In Hindi

Step8.

इसके बाद आपको टर्म कंडिशन को एग्री कर Agree& Continue वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

India Me Cryptocurrency Kaise Kharide

Step9.

अब आपको पेन कार्ड वेरिफिकेशन के लिए कहा जाता है, जिसके लिए आपको वेरिफाई पेन ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

New Cryptocurrency Kaise Kharide

Step10.

अब आपको पेन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर Continue वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

Cryptocurrency Ko Kaise Khariden

Step11.

अब आप होम पेज पर जाकर जिस Cryptocurrency को खरीदना चाहते हैं उसे आपको स्लेक्ट कर लेना है।

Cryptocurrency Kaise Kharide Hai

Step12.

अब आपके सामने नया पेज़ खुलेगा जिसमें आपको Buy ऑप्शन को स्लेक्ट कर पेमेंट मैथड स्लेक्ट कर उस Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

बिटकॉइन कैसे खरीदें

इस प्रकार आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फोलो कर Coindcx एप्लिकेशन द्वारा आसानी से Cryptocurrency को खरीद सकते हैं, इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेन-देन कर सकते हैं।

इसके अलावा अन्य एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं पर उन्हें आप जांच जरूर लें क्योंकि आपके साथ वे एप्लिकेशन फ्राॅड कर सकते हैं, हमारे द्वारा पूर्णतः वेरिफाइड एप्लिकेशन ही प्रोवाइड की गई है इसलिए बिना किसी दिक्कत के आप इन एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Cryptocurrency कैसे कार्य करती है?

Cryptocurrency Block-Chain के माध्यम से कार्य करती है जिसमें सभी प्रकार के लेन-देन का रिकॉर्ड रखा जाता है। इन लेन-देन की निगरानी सुपर कंप्यूटर्स द्वारा की जाती है, जिसे Cryptocurrency-Mining कहते हैं और यह जिनके द्वारा Mining की जाती है उन्हें Miners नाम दिया गया है।

Cryptocurrency में जब भी किसी तरह की लेन-देन होती है तो उसे Block-Chain में रिकॉर्ड किया जाता है, जिसका मतलब है कि उसे एक ब्लॉक में रख दिया जाता है। और इस ब्लॉक की सुरक्षा और एन्क्रिप्शन का कार्य Miners द्वारा देखा जाता है जिसके लिए वे Cryptographic Equation को हल कर Block के लिए अलग-अलग कोड प्रदान करते हैं।

जब कोई Miners सही कोड को ढूंढ लेता है और ब्लॉक को सुरक्षित करने का कार्य करता है तो उसे Block-Chain के साथ जोड़ा जाता है और अन्य कंप्यूटर नोडस द्वारा वेरिफाई किया जाता है और इस प्रक्रिया को Consensus कहते हैं।

अगर Consensus प्रक्रिया में Block सुरक्षित पाया जाता है तो उसे सुरक्षित करने वाले Miners को Crypto Coins दिए जाते हैं जो रिवार्ड के रुप में दिया जाता है जो किए गए कार्य का परिणाम होता है और उस कार्य को सुनिश्चित करता है।

Cryptocurrency के उदाहरण:-

वैसे तो बहुत सी Cryptocurrency है लेकिन हम आपको कुछ पोपुलर Cryptocurrency के उदाहरण बता रहे हैं जो इस प्रकार हैं:-

#1. Bitcoin

Bitcoin विश्व की सबसे प्रथम Cryptocurrency थी जो आज की भी सबसे पापुलर Cryptocurrency है। Bitcoin की निर्माण वर्ष 2009 में हुई थी। एक समय एक Bitcoin की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक हो गई थी।

#2. Ethereum

Ethereum Cryptocurrency की निर्माण 2015 में हुआ था। Ethereum एक ब्लॉकचैन प्लेटफार्म है जिसकी खुद की Cryptocurrency है ETH जो कि Bitcoin के बाद सबसे पापुलर Cryptocurrency है।

#3.Litecoin

Litecoin एक Bitcoin के जैसी ही Cryptocurrency है लेकिन इसने नये आविष्कारों को जल्द उपयोग में लाना शुरू कर दिया है, और यह जल्दी लेन-देन, लेन-देन की अधिक प्रयास आदि सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

#4. Doge-Coin

Doge-Coin द्वारा Scrypt-Algoritham का उपयोग किया जाता है। इस Cryptocurrency की Mining काफी जल्दी हो जाती है।

Non-Bitcoin Cryptocurrency को अलग से नाम दिया गया है Altcoins ताकि उनकी अलग से पहचान हो सके।

Cryptocurrency में इन्वेस्ट, लेन-देन करते समय क्या सावधानियां रखें?

अगर आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट, लेन-देन का विचार कर रहे हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई इन बातों का ध्यान अवश्य रखें:-

  • आप जांच ले कि आप जिस एप्लिकेशन द्वारा Cryptocurrency में इन्वेस्ट, लेन-देन कर रहे क्या वह एप्लिकेशन सुरक्षित है, नयी एप्लिकेशन पर जल्दी विश्वास न करें क्योंकि ऐसी बहुत सी Cryptocurrency एप्लिकेशन है जो आपके साथ फ्राॅड कर सकते हैं।
  • किसी भी Cryptocurrency को खरीदने से पहले अपनी जांच अवश्य करें, किसी के कहने पर आप Cryptocurrency को न खरीदें क्योंकि Cryptocurrency का प्राइज़ काफी ऊपर-नीचे होता है इसलिए आप अपने पैसे को गंवा सकते हैं।
  • Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने से पहले आप इसके जोखिम अवश्य जांच ले।
  • Cryptocurrency में कभी सारा पैसा नहीं लगाना चाहिए, व पैसे को अलग-अलग Crypto Coins में डालना चाहिए क्यों की अभी क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है कोई नहीं बता सकता है।
  • Bitcoin को इस प्राइज़ पर आने के लिए लगभग 10-12 साल का समय लगा है इसलिए जल्दबाजी न करें, अपने इन्वेस्टमेंट को समय दें।
  • किसी Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने से आप उस Coin की स्थिति अवश्य जांच ले व सोच समझकर इन्वेस्ट करें।
  • Cryptocurrency भेजते समय ध्यान से डिटेल्स भरें क्योंकि गलत व्यक्ति के पास Cryptocurrency भेजने के बाद आप उसे वापिस नहीं मंगा सकते हैं।

Cryptocurrency के क्या फायदे हैं?

Cryptocurrency के निम्नलिखित महत्वपूर्ण फायदे हैं:-

  • सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर अपने धन को सभी से छुपाकर रख सकते हैं, यह उन व्यक्तियों के लिए वरदान बनकर उभरा है जो अपने धन को छुपाकर रखना चाहते हैं।
  • Cryptocurrency एक अत्यंत सुरक्षित प्लेटफार्म प्रदान करता है जिस कारण धोखाधड़ी का मामला काफी कम हो जाता है।
  • Cryptocurrency किसी के द्वारा कंट्रोल नहीं की जाती है इसलिए कोई भी देश, करेंसी, या कोई नोटबंदी इसे प्रभावित नहीं करती है, जिससे आपके इन्वेस्ट अमाउंट को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
  • अगर आप सही समय पर Cryptocurrency में इन्वेस्ट करते हैं और Cryptocurrency में कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आता रहता है इसलिए आपका फायदा भी ज्यादा होता है जो बैंक के ब्याज से बहुत ज्यादा होता है।
  • Binance एप्लिकेशन द्वारा आप अपनी Cryptocurrency को बेचकर Paytm, Upi पर अपना पैसे प्राप्त कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप शाॅपिंग, पेमेंट, रिचार्ज इत्यादि में कर सकते हैं।
  • Cryptocurrency को एक बार खरीदकर आपको इसे होल्ड करना होता है मतलब इसे बेचना नहीं है जब तक इसकी कीमत ऊपर नहीं जाती है और फायदे की स्थिति में आपको बेचकर अपना मुनाफा कमा लेना है और किसी अन्य Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर लेना है।
  • Cryptocurrency की लेन-देन की फीस बहुत कम होती है जो पेमेंट के समय काट ली जाती है।
  • सरकार या कोई अन्य व्यक्ति किसी ट्रांजैक्शन को ट्रैक नहीं कर सकती है।
  • Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए किसी Bank की जरूरत नहीं होती है।

Cryptocurrency के नुकसान क्या है?

Cryptocurrency के मुख्य नुकसान निम्नलिखित हैं:-

  • अगर आपने गलती से किसी अन्य को Cryptocurrency भेज दी तो आप उसे वापिस नहीं मंगा सकते।
  • Cryptocurrency को कोई कंट्रोल नहीं करता है इसलिए इसकी Crypto Coin के मूल्य में काफी उतार-चढ़ाव आता है।
  • इसका इस्तेमाल काफी गलत कार्यो में होने लगा है क्योंकि सरकार Cryptocurrency की ट्रांजैक्शन को ट्रैक नहीं कर सकती है।
  • Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है जिसे हैकर द्वारा हैक किया जा सकता है और आपको बता दे कि Ethereum एक बार हैक हुआ भी है।
  • Cryptocurrency का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है जिस कारण न ही सिक्के छापे जा सकते ना ही इसके नोट।

क्या भारत में Cryptocurrency लीगल है?

साल 2023 में, भारतीय केंद्र सरकार वित्त मंत्रालय ने Cryptocurrency पर 30 प्रतिशत टैक्स की घोषणा कर दी है और न ही Cryptocurrency को लीगल टेंडर की मान्यता दे रही है और सुप्रीम कोर्ट Cryptocurrency पर बैन लगाने के लिए पहले ही मना कर चुका है, लेकिन इसके बाबजूद भी क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन जैसे न्यूज़ आते है। लेकिन सरकार Cryptocurrency पर बैन भी नहीं लगा सकती है क्यों की सुप्रीम कोर्ट का यही आदेश है।

लेकिन टैक्स लगाने का कदम दर्शाता है कि सरकार का Cryptocurrency को लीगल करने का यह पहला चरण है शायद भविष्य में Cryptocurrency को लीगल टेंडर मिल सकता है लेकिन कमोडिटी असेट का दर्जा मिलना लगभग तय कहा जा सकता है।

FAQs:- Cryptocurrency Kaise Kharide

Cryptocurrency का भविष्य कैसा है?

जैसे Cryptocurrency का प्रचलन पिछले 7-8 वर्षों में देखने को मिला है और फिलहाल की Cryptocurrency की स्थिति से Cryptocurrency का भविष्य बहुत ही उज्जवल प्रतीत होता है।

लेकिन कुछ देश की सरकारें Cryptocurrency को खतरा बताती है और कुछ इसे भविष्य की मुद्रा बताकर खुले मन से स्वागत कर रही है। समय सबसे बलवान है इसलिए आने वाला समय ही बतायेगा कि Cryptocurrency का क्या भविष्य रहता है।

Crypto-Exchange प्लेटफार्म क्या होता है?

Crypto-Exchange प्लेटफार्म Cryptocurrency के लेन-देन, खरीदने-बेचने, इन्वेस्ट करने का प्लेटफार्म होता है, मतलब वह वेबसाइट या एप्लिकेशन जिनकी मदद से हम Cryptocurrency के खरीदने-बेचने, लेन-देन, इन्वेस्ट करने की सुविधा को प्राप्त करते हैं।

वही Crypto-Exchange प्लेटफार्म होते हैं, उदाहरण स्वरूप Binance, Coinswitch, Wazirx, Coindcx इत्यादि जिनके द्वारा हम आसानी से Cryptocurrency का लेन-देन, खरीदने-बेचने का, इन्वेस्ट करने के अवसर प्राप्त करते हैं।

क्या Cryptocurrency सुरक्षित है?

Cryptocurrency काफी सुरक्षित है क्योंकि इसमें ब्लॉकचैन तकनीकी का उपयोग किया जाता है जिससे सूचनाओं के साथ छेड़छाड़ करने का काम असंभव सा हो जाता है।

लेकिन ध्यान आपको अपने दिमाग का भी रखना पड़ता है क्योंकि एक बार फायदा होने पर आप अपने सभी पैसे Cryptocurrency में इन्वेस्ट कर देते हैं।

और अपने पैसे को गंवा बैठते हैं या पूरी जानकारी लिए बिना किसी के कहने पर Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने पर भी आप अपने पैसे गंवा बैठते हैं इसलिए सबसे पहले आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढकर पूरी जानकारी प्राप्त कर ही इन्वेस्ट करें तो आप ज्यादा लाभ उठा पाएंगे।

Conclusion:- क्रिप्टो करेंसी App (India Me Cryptocurrency Kaise Kharide)

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि Cryptocurrency कैसे खरीदें? इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान भाषा में बताया है जिससे आप आसानी से Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई जानकारी लेना चाहते हैं, या आपको इस आर्टिकल में कोई जानकारी समझ नहीं आई हो तो आप आर्टिकल के नीचे अपना कमेंट कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का शीघ्रता से उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल बैंक में Cryptocurrency कैसे खरीदें? पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले ताकि उन्हें Cryptocurrency खरीदने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

👇 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *